ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bulandshahar: मस्जिद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश का शक

Bulandshahar: मृतक के परिवार ने बताया कि पास में रहने वाले व्यक्ति पर उन्हें शक है जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahar) में शुक्रवार, 15 जुलाई को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने कुछ साक्ष्य जुटाए हैं, फिलहाल पुलिस पुछताछ कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह घटना बुलंदशहर के पास खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई है. जहां 65 साल के इदरीस की हत्या कर दी गई है. वारदात तब हुई जब इदरीस सुबह फज्र की नमाज पढ़ने मस्जिद गए थे. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने रंजिश के चलते मस्जिद परिसर के अंदर ही उनकी गोली मारकर हत्या की है.

मौके पर पहुंची पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसे वह खंगाल रही है इसके अलावा पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि, "थाना खुर्जा नगर में एक इदरीस नाम के व्यक्ति सुबह नमाज पढ़ने जा रहे थे तब कुछ लोगों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी गई है. इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुए हैं और परिवार द्वारा बताया गया कि पास में रहने वाले सफराज नाम के व्यक्ति पर शक है, फिलहाल पूछताछ जारी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×