ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI ने कांग्रेस नेता चिदंबरम से जुड़े 9 ठिकानों पर छापे मारे

सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी ओडिशा, कर्नाटक, मुंबई, दिल्ली और चेन्नई में छापेमारी कर रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) चीनी नागरिकों को जारी वीजा के एक ताजा मामले के सिलसिले में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम (Krati Chidambaram) और उनके पिता, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के नौ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी ओडिशा, कर्नाटक, मुंबई, दिल्ली और चेन्नई में छापेमारी कर रही है।

एक सूत्र ने कहा, नया मामला जिसमें छापे मारे जा रहे हैं, विदेशी प्रेषण और कंपनियों से संबंधित है और इसे कुछ दिन पहले दर्ज किया गया था। सौदा 2010-2014 में हुआ था। इस अवधि के दौरान चिदंबरम द्वारा या उनके निर्देश पर धन प्राप्त किया गया और विदेश भेजा गया।

यह आरोप लगाया गया है कि वरिष्ठ चिदंबरम ने कथित तौर पर नियमों की धज्जियां उड़ाकर चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने में मदद की। पंजाब में एक प्रोजेक्ट चल रहा था जिसके लिए चिदंबरम ने उन्हें वीजा दिलाने में मदद की।

छापेमारी सुबह आठ बजे शुरू हुई और जारी है। सीबीआई उन लोगों के बयान भी दर्ज कर रही है जो चिदंबरम के घर पर हैं।

आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×