ADVERTISEMENTREMOVE AD

J-K: पाक की तरफ से फायरिंग जारी,लांस नायक शहीद, एक बच्ची की भी मौत

फायरिंग अभी भी जारी है. भारतीय सुरक्षाबल दे रहे हैं जवाब

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाक द्वारा पुंछ और राजौरी डिस्ट्रिक्ट में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की जा रही है. सीजफायर उल्लंघन में एक 6 साल की लड़की सज्जिदा खफील और लांस नायक मुद्दसर अहमद की मौत हो गई है. फायरिंग में एक महिला घायल भी हुई है.

भारत और पाकिस्तान ने डीजीएमओ स्तर पर सीजफायर उल्लंघन पर एक मीटिंग भी की. भारत ने पाकिस्तान के सामने साफ किया कि ऐसी घटनाओं पर भारतीय सेना जवाब देने के लिए स्वतंत्र है.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता के मुताबिक ‘पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर भीमबर गली सेक्टर में भारतीय सैनिकों पर फायरिंग की. छोटे हथियारों और मोर्टारों से सुबह करीब 7.30 बजे फायरिंग शुरू हुई .फायरिंग अभी तक जारी है. भारतीय सेना भी जोरदार जवाबी कार्रवाई कर रही है.’

पुंछ के बालाकोट और राजौरी के मंजाकोट इलाके में भी सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं की रिपोर्ट सामने आ रही है. राजौरी जिले में कलेक्टर ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×