दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के लुडिंग काउंटी में आए 6.8 तीव्रता के भूकंप में 46 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.
सिचुआन प्रांतीय आपात प्रबंधन विभाग के उप निदेशक वांग फेंग ने बताया कि सोमवार को रात 8:30 बजे भूकंप आया. 16 लोग लापता हैं और 50 से अधिक घायल हुए हैं.
मृतकों में, 29 गंजी तिब्बती स्वायत्त प्रांत से थे, जो लुडिंग काउंटी का प्रशासन करता है और अन्य 17 यान शहर से थे.
गंजी के भूकंप राहत मुख्यालय ने भूकंप के मद्देनजर उच्चतम स्तर की आपातकालीन सेवाएं शुरू की .
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, लुडिंग काउंटी में सोमवार दोपहर 12:52 बजे (बीजिंग समय) 6.8 तीव्रता का भूकंप आया.
सीईएनसी ने कहा कि भूकंप के केंद्र की निगरानी 29.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 102.08 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 16 किलोमीटर की गहराई पर की गई.
भूकंप का केंद्र लुडिंग की काउंटी सीट से 39 किमी दूर है. उसके आसपास 5 किमी की सीमा के भीतर कई गांव हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)