ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन की पाकिस्तान की विकास परियोजनाओं में 1 अरब डॉलर निवेश की योजना

चीन की पाकिस्तान की विकास परियोजनाओं में 1 अरब डॉलर निवेश की योजना

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 इस्लामाबाद, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान में चीन के राजदूत याओ जिंग ने घोषणा की कि बीजिंग ने इस्लामाबाद की विकास परियोजनाओं में एक अरब डॉलर निवेश की योजना बनाई है।

 एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने यह घोषणा इस्लामाबाद वुमेन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईडब्ल्यूसीसीआई) में शनिवार को अपने संबोधन के दौरान की।

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि चीन-पाकिस्तान इकॉनोमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के तहत विकास परियोजनाओं की गति संतोषजनक है और चीन-पाकिस्तान मुक्त व्यापार समझौता (सीपीएफटीए) के दूसरे चरण को अक्टूबर में अंतिम रूप दे दिया जाएगा, जिसके बाद 90 फीसदी पाकिस्तानी निर्यात पर ड्यूटी नहीं लगेगी। इस निर्यात में कृषि उत्पाद व सी फूड शामिल हैं।

याओ ने कहा, "बाजार पहुंच से पाकिस्तान का निर्यात 50 करोड़ डॉलर हो जाएगा, जिससे द्विपक्षीय व्यापार में असमानता कम होगी।"

राजदूत ने कहा कि चीन की महिला कारोबारियों को पांचवें इस्लामाबाद एक्स्पो में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया जाएगा। एक्स्पो नवंबर में निर्धारित है। इसका मकसद बाजार बढ़ाना व नेटवर्क को विस्तार देना है।

उन्होंने कहा, "इसके अलावा पाकिस्तान की महिला उद्यमियों को एक्स्पो में भाग लेने और व्यापार के अवसरों को विस्तार देने के लिए चीन भेजा जाएगा।"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×