वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है और अब वह पहले से काफी बेहतर हैं. उनकी बेटी ने ये जानकारी दी है. अहमद पटेल का पिछले दिनों कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था, उन्होंने कहा, वह काफी बेहतर हैं और स्थिर हैं, लेकिन इलाज में काफी समय लगने वाला है. हम आशा करते हैं कि वह व्यक्तिगत रूप से आप सभी से बात करने के लिए ठीक हो जाएंगे कृपया उनके लिए प्रार्थना करते रहें और आपकी इच्छाओं और विचारों के लिए धन्यवाद.
अक्टूबर में कोविड-19 संक्रमण के चलते उनकी हालत बिगड़ने के बाद अहमद पटेल को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
रविवार को एक ट्वीट में, उनके बेटे फैसल पटेल ने कहा था कि उनके पिता को कुछ हफ्ते पहले कोविड-19 का संक्रमण हुआ था और अब उन्हें आगे के इलाज के लिए मेदांता अस्पताल, गुड़गांव के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
कांग्रेस नेताओं ने पटेल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया, मैं अहमद पटेल जी को जल्द से जल्द और पूरी तरह से ठीक होने की कामना करता हूं. पार्टी को हर कदम पर उनके कुशल मार्गदर्शन की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- बाइडेन कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं मूर्ति-अरुण मजूमदार : रिपोर्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)