ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरजेंसी:मोदी के बयान पर कांग्रेस-लोकतंत्र रौंदने वाले न दें सीख

आपातकाल के काले दिनों वाली टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी पर किया पलटवार

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली, 25 जून (आईएएनएस)। आपातकाल की 46वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि लोकतंत्र को रौंदने वाले प्रधानमंत्री को दूसरों को उपदेश नहीं देना चाहिए।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, आपातकाल के काले दिनों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। 1975 से 1977 के दौर में हमारे देश ने देखा कि किस तरह से संस्थाओं का विध्वंस किया गया।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने लिखा कि आइए हम संकल्प लेते हैं कि भारत की लोकतांत्रिक भावना को मजबूत बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और हमारे संविधान में निहित मूल्यों को जीने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लें।

एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, इस तरह कांग्रेस ने हमारे लोकतांत्रिक लोकाचार को कुचल दिया। हम उन सभी महान लोगों को याद करते हैं जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और भारतीय लोकतंत्र की रक्षा की।

प्रधानमंत्री की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, एक ऐसे पीएम यह बात कह रहे हैं, जो तीन एस का पर्याय हैं - सप्रेस (दमन करना), स्टिफल (दबाना) और सबजुगेट (वश में करना या कुचल देना)।

उन्होंने ट्वीट में आगे कहा, एक ऐसे पीएम - जिन्होंने संसद को कमजोर किया है। एक ऐसे पीएम, जिसने संविधान का तिरस्कार किया है। एक ऐसे पीएम, जिन्होंने संस्थानों को मिटा दिया है। एक ऐसे पीएम, जिन्होंने लोकतंत्र को रौंद दिया है, उन्हें उपदेश नहीं देना चाहिए।

बता दें कि पीएम मोदी के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तमाम बड़े नेताओं ने शुक्रवार को आपातकाल लगाने जाने को लेकर कांग्रेस की जमकर आलोचना की।

--आईएएनएस

एकेके/एएसएन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×