ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid 19: भारत में कोरोना के 24,354 नए केस, 234 लोगों की मौत

भारत में कोरोना के 24,354 नए मामले, 234 लोगों की मौत

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 24,354 नए मामले आए, जबकि इसी दौरान देशभर में 25,455 लोग रिकवर हुए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड से 234 लोगों की मौत हो गई, जिससे अब तक कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,48,573 हो गई।

पिछले 24 घंटों में 25,455 संक्रमित रिकवर हुए हैं, जिससे रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,30,68,599 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 97.86 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से ज्यादा हो गई है।

वर्तमान में कोविड के सक्रिय मामले 2,73,889 है, जो 197 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.81 प्रतिशत हैं।

कुल 14,29,258 कोविड टेस्ट किए गए। इसके साथ, भारत अब तक 57,19,94,990 से अधिक टेस्ट कर चुका है।

पिछले 99 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.68 प्रतिशत है जो 3 प्रतिशत से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.70 प्रतिशत बताई गई जो पिछले 33 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है और लगातार 116 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे है।

पिछले 24 घंटों में 69,33,838 लोगों को वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज अंतिम रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को सुबह 7 बजे तक 89.74 करोड़ से अधिक हो गया।

--आईएएनएस

एसएस/

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×