देश में कोविड 19 (Covid 19) केस लगातार बढ़ रहे हैं शुक्रवार को ढाई हजार के करीब केस सामने आए हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 2,451 नए केस सामने आए हैं. जो गुरुवार के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है.
गुरुवार को 2380 कोरोना के केस सामने आए थे. 9 राज्यों के 36 जिलों में संक्रमण दर 5 फीसदी ज्यादा है.
कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 5 से 11 साल के बच्चों के लिए कोवैक्स टीके के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की आखिरी मंजूरी से पहले डीसीजीआई इसका आधिकारिक ऐलान करेगा.
दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 50.78 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अबतक कुल 62.1 करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11.21 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हो चुका है.
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 80,850,913 और 990,679 के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है. भारत कोरोना के 43,049,974 मामलों के साथ दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है.
सीएसएसई के अनुसार, 1 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (30,330,629) फ्रांस (28,266,009), जर्मनी (24,006,254), यूके (22,082,374), रूस (17,846,818), दक्षिण कोरिया (16,755,055), इटली (15,934,437), तुर्की (15,010,718), स्पेन (11,736,893) और वियतनाम (10,533,164) हैं.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)