ADVERTISEMENTREMOVE AD

बरेली: महिला पर पहले एसिड अटैक, गला घोंटकर सड़क पर फेंका, 2 दिन पहले हुई थी शादी

Acid attack: महिला कुछ बोल नहीं पा रही है, उसने पुलिस को लिखकर अपना नाम और पता बताया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बरेली में एक महिला के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. शादी के महज दो दिन के बाद महिला गंभीर हालत में सड़क पर मिली, बताया जा रहा है कि उसे किसी केमिकल से जलाया गया है, आशंका है कि उसके ऊपर एसिड अटैक किया गया है. बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे के किनारे महिला को नग्न हालत में फेक दिया गया था. राहगीरों ने जब उसकी चीखें सुनी तो पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबरों के मुताबिक महिला की शादी 22 अप्रैल को हुई थी, लेकिन वह अगले दिन अपने मायके लौट आई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मामले की सूचना पर एसएसपी, एसपी देहात समेत अधिकारी अस्पताल पहुंचे. एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने अस्पताल में पीड़ित महिला से बात करने की कोशिश की, लेकिन महिला कुछ बोल नहीं पाई. उसने पुलिस को लिखकर अपना नाम और पता बताया है, इसके बाद पुलिस परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.

अस्पताल में तैनात इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर जेपी मौर्या के मुताबिक पीड़ित महिला के चेहरे गले छाती और हाथ समेत कई जगह केमिकल बर्न इंजरी के निशान हैं और महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों का यह भी कहना है कि उसके गले पर स्टैंड लेशन के निशान है इससे लगता है कि उसको गला दबाकर मारने की कोशिश की गई और बाद में उसे मरा हुआ जानकर आरोपी मौके से फरार हो गए.

जिले के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि महिला सड़क किनारे पड़ी मिली और बाद में उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. पीड़ित महिला की शादी 24 अप्रैल को हुई थी. उसने कागज पर अपना नाम, पता लिखकर पुलिस को दिया है पीड़िता के घरवालों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×