ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगरा: शादी से इनकार पर सिपाही की लड़की का मर्डर, आरोपी लड़का और पिता गिरफ्तार

युवती के शादी से इंकार करने पर युवक ने हत्या कर शव को जला दिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश(Uttar Pardesh) आगरा के गांव आबिदगढ़ के पास हत्या कर जलाया शव मथुरा के सिपाही वीरपाल सिंह की लापता बेटी खुशबू का बताया जा रहा है. आरोप है कि शादी से इनकार पर आशीष तोमर नाम के शख्स ने दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की थी. शव को 31 घंटे अपने घर में पलंग के नीचे छिपाकर रखा था. इसके बाद रात में पिता के साथ शव को ठिकाने लगा आया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस ने पिता-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. खुशबू का फेंका गया मोबाइल और जूते आरोपी के घर से बरामद कर लिए गए हैं. एक जून की सुबह आबिदगढ़ के पास पुलिस को गश्त के दौरान युवती का शव पड़ा मिला था, शव जल रहा था. पानी डालकर पुलिस ने आग बुझाई थी. बुधवार रात को मृतका की शिनाख्त खुशबू के रूप में हुई.

खुशबू के पिता वीरपाल सिंह मूलरूप से जलेसर के नगला नैनसुख के रहने वाले हैं. मथुरा में यूपी 112 के सिपाही हैं. एत्माद्दौला के शांता कुंज कॉलोनी में परिवार सहित रहते हैं, दो बेटियों में खुशबू बड़ी थी.

वह कमला नगर स्थित संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा थी. 30 मई की सुबह नौ बजे पड़ोसी के साथ कालेज जाने के लिए निकली थी. इसके बाद लापता हो गई थी.

31 मई को पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई. वीरपाल सिंह ने बेटी की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. इसमें आरोप लगाया कि नवनीत नगर निवासी आशीष तोमर काफी समय से बेटी को परेशान कर रहा था. शादी का दबाव बना रहा था, उन्होंने शादी से इंकार किया था. बेटी उससे मना कर रही थी. इस पर उसने खुशबू की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी आशीष तोमर और उसके पिता मुकेश तोमर को पकड़ लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×