ADVERTISEMENTREMOVE AD

Aligargh: आर्थिक तंगी से परेशान मां ने अपनी दो बेटियों के साथ खा लिया जहर, मौत

Aligarh woman suicide महिला के पति की कई साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

(अगर आपको सुसाइड के विचार आते हैं या आप किसी ऐसे को जानते हैं जिसे ऐसे ख्याल आते हैं , तो कृपया उनके पास पहुंचें और स्थानीय आपातकालीन सेवाओं, हेल्पलाइनों और मानसिक स्वास्थ्य NGO's के इन नंबरों पर कॉल करें)

अलीगढ़ (Aligarh) के नगर इस्लाम नगर (Islam Nagar) में एक महिला और उसकी दो बेटियों की खुदकुशी से मौत हो गई है. घर के अंदर तीन महिलाओं की मौत की सूचना पर इलाके से लेकर पुलिस महकमे तक हड़कंप मच गया. घरवालों और स्थानीय लोगों का कहना है कि आर्थिक तंगी की वजह से 55 साल की बीमार बुजुर्ग महिला और उसकी दो बेटियों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस ने खुदकुशी का केस मानते हुए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई चल रही है.

पति की कुछ साल पहले हुई थी मौत

जानकारी के मुताबिक 55 साल की नगीना के पति की कुछ साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी. नगीना की 9 लड़कियां थीं, 2 बेटियों की बचपन में और एक लड़की कुछ साल की हुई तो उसकी भी मौत हो गई. नगीना की 6 बेटियां जिंदा थी, जिनमें से 4 बेटियों की शादी पति की मौजूदगी में कर चुकी थी.

फिलहाल नगीना के साथ 17 साल की बानो और 19 साला पाछी रह रही थी, लेकिन पति के गुजर जाने के बाद से घर में कोई कमाने वाला नहीं बचा था. इधर नगीना गंभीर बीमारी से जूझ रही थी. नगीना की दोनों जवान बेटियां कारखाने में काम करके मुश्किल से अपना परिवार चला रही थीं.

नगीना का आर्थिक तंगी की वजह से इलाज नहीं हो पा रहा था, घरवालों और स्थानीय लोगों का दावा है कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस परिवार ने अपनी जान दे दी.

0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×