राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली (Ranjita Koli) के आवास पर मंगलवार आधी रात को कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर धमकी भरा पत्र चिपका दिया. जिस समय फायरिंग की गई उस समय सांसद घर पर ही मौजूद थीं. घर के बाहर फायरिंग की आवाज सुन रंजीता कोली बेहोश हो गई .मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन सांसद को अस्पताल पहुंचाया.
बदमाशों ने सांसद के घर के बाहर लगे उनके पोस्टर पर जान से मारने की धमकी भरे पत्र के साथ एक जिंदा कारतूस चिपका कर भाग गए.
घटना रात एक बजे की बताई जा रही है. इस घटना के बाद सांसद और उनका परिवार दहशत में है. सांसद कोली पर पहले भी कई बार हमला हो चुका है और फोन पर धमकी मिल चुकी है.
पहले भी हो चुका है हमला
इस मामले में पुलिस को घर के परिसर में फायरिंग का एक चला हुआ राउंड पड़ा मिला है. वहीं घर के गेट पर सांसद की तस्वीर पर जिंदा कारतूस चिपका कर लगाया गया है साथ ही एक धमकी भरा पत्र भी था. इसमें बीच-बीच कुछ शब्द पेन से काटे भी गए हैं. 6 महीने पहले 27 मई 2021 की रात को भी सांसद की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया था. बाद में एक अन्य बदमाश ने सांसद को फोन कर गोली मारने की धमकी दी, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)