ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल में हिट एंड रन का केस, पुलिस वाले पर चढ़ाई कार, सिपाही बुरी तरह घायल

Bhopal: हिट एंड रन की पूरी घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक हिट-एंड-रन (Hit and Run) का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस घटना में शिकार कोई आम आदमी नहीं बल्कि खुद एक पुलिस वाला है. पूरी घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. ये सीसीटीवी फुटेज अब वायरल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गश्त के लिए निकले थे 4 पुलिसवाले

दरअसल भोपाल में बागसेवनिया थाना क्षेत्र की सड़कों पर रात में गश्त के लिए 4 पुलिसवाले निकले थे. सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना में देखा जा सकता है कि पुलिसवाले सड़क किनारे खड़े थे और आपस में बात कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार आई और उसमें से एक पुलिसकर्मी को अपने साथ उड़ा ले गई. सभी पुलिसवाले एक बाइक के पास खड़े थे, वो बाइक भी कार की चपेट में आ गई. बाकी 3 पुलिसवाले तो इस घटना में बच गए लेकिन एल चपेट में आ गया जो बुरी तरह घायल हो गया.

एक सिपाही ने कूदकर बचाई जान

बाईक के सहारे खड़े एक पुलिसवाले ने कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन दूसरे सिपाही धर्मराज मेहरा को भागने का मौका नहीं मिला और वे कार की चपेट में आ गए. सिपाही धर्मराज इस घटना में बुरी तरह घायल हो गए. घायल सिपाही की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कल लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ये घटना दरअसलल 18 सितंबर की रात 12 बजे की है लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. अभी तक कार ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है लेकिन पुलिस उसे तलाश रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×