ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: सिवान में पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग,सिपाही की मौत,पटना में डबल मर्डर

बदमाशों की फायरिंग के दौरान एक आम नागरिक को भी गोली लगी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार (Bihar) के सिवान में बदमाशों ने पुलिसवालों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. सीवान के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में बुधवार की सुबह बदमाशों ने गश्ती टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. वहीं बदमाशों की फायरिंग के दौरान एक आम नागरिक को भी गोली लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. मृत सिपाही वाल्मीकि यादव (39 वर्ष) सिसवन पुलिस स्टेशन में सिपाही के पद पर तैनात थे. वह पटना जिले के मसौढ़ी के रहने वाले थे.

वहीं घायल व्यक्ति की पहचान ग्यासपुर गांव निवासी 55 साल के सेराजुद्दीन खान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा किए जा रहे फायरिंग की आवाज सुनकर पास के घर से खिड़की से बाहर देख रहे सेराजुद्दीन खान को गोली लग गई. जिसके बाद घायल को सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सेराजुद्दीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

क्या है पूरा मामला?

घटना के संबंध में सिसवन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सिसवन थाना की पुलिस गश्ती पर निकली हुई थी. पुलिस की गाड़ी जैसे ही ग्यासपुर के नजदीक पहुंची, तो तीन की संख्या में सड़क के किनारे खाट पर बैठे संदिग्ध लोगों पर पुलिस की नजर पड़ी. जब उनसे पूछताछ की गई तो वो भागने लगे. पुलिस ने जब पीछा किया तो उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

0

बताया जा रहा है कि गोली सिपाही के पेट और सीने में लगी. आनन-फानन में सिपाही को सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहां सिपाही को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पूरे गांव में पुलिस गश्त कर रही है. प्रशासन की ओर से जिले में नाकाबंदी कर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी गई है. मृत सिपाही के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.

पटना में डबल मर्डर

सिवान ही नहीं बिहार की राजधानी पटना में भी अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. पटना में अपराधियों ने बुधवार की सुबह स्कूटी सवार दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी स्थित लोहा गोदाम के पास का बताया जा रहा है.

एक युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि दूसरे युवक की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. मृतक युवको की पहचान गुलजारबाग निवासी 28 वर्षीय चंदन कुमार और छोटी पहाड़ी निवासी सौरभ कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गई है. मौके पर पटना सिटी एसपी प्रमोद यादव, डीएसपी सहित थानाध्यक्ष पहुंचे हैं.

इनपुट- महीप राज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×