ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगरा: व्यापारी की सिर कटी लाश मिली, दोस्त बीजेपी नेता पर हत्या का आरोप

टिंकू और उसके साथियों पर हत्या के तहत धारा 302, धारा 201 और धारा 34 के मुकदमा चलाया जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अर्सेना इलाके में बीजेपी नेता पर आरोप हैं कि उसने पहले अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या की फिर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया. गश्त कर रही पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गाड़ी में कटा हुआ सिर देखने से उनके होश उड़ गए और मौके पर ही बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गश्त के दौरान पुलिस को मिली सिर कटी लाश

टिंकू और उसके साथियों पर हत्या के तहत धारा 302, धारा 201 और धारा 34 के मुकदमा चलाया जाएगा.

घटनाक्रम शुक्रवार सुबह तड़के का है. बताया जा रहा है कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के अर्सेना गांव के जंगल में सिकंदरा पुलिस गश्त कर रही थी. तभी एक कार के पास दो युवकों को खड़े देखा, जिसमें दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. तलाशी के दौरान पुलिस ने पाया कि कार की पिछली सीट पर एक युवक का सिर रखा हुआ था. यह देख पुलिस के होश उड़ गए और टिंकू भार्गव नाम के युवक को मौके से दबोच लिया गया.

आरोपी टिंकू भार्गव बीजेपी नेता है और पार्टी में अनुसूचित मोर्चे का जिलाध्यक्ष है. इस बात की पुष्टि बीजेपी महानगर अध्यक्ष भानू महाजन ने की है.

जानकारी में सामने आया कि मृतक नवीन वर्मा लोहामंडी थाना क्षेत्र के तरकारी गली का रहने वाला चांदी का व्यापारी है. बीजेपी नेता टिंकू पर आरोप है कि पहले उसने गोली मारकर नवीन की हत्या की और फिर उसके बाद सिर को धड़ से अलग कर दिया.

0

पुलिस जल्द करेगी घटना का खुलासा

पुलिस ने हत्यारोपी टिंकू भार्गव को हिरासत में ले लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस नवीन वर्मा की हत्या का कारण जानने का प्रयास कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

टिंकू और उसके साथियों पर हत्या के तहत धारा 302, धारा 201 और धारा 34 के मुकदमा चलाया जाएगा.

आपको बता दें कि टिंकू और उसके साथियों पर हत्या के तहत धारा 302, धारा 201 और धारा 34 के मुकदमा चलाया जाएगा. पुलिस का दावा है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. पुलिस इस घटना की अच्छी तरह से छानबीन में लगी हुई है. आरोपी बीजेपी नेता पर अभी पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें