ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qक्राइम: मुकुल रॉय की फोन टैपिंग में याचिका, टैक्सी में बलात्कार

अपराध जगत की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टैक्सी ड्राइवर सहित दो लोगों ने महिला से किया बलात्कार, गहने भी छीने

ग्रेटर नोएडा में एक टैक्सी ड्राइवर और उसके सहयोगी ने 29 साल की एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार और लूटपाट की. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दिल्ली के अंसल प्लाजा से महिला को टैक्सी में बैठाने के बाद ग्रेटर नोएडा में उससे कथित तौर पर बलात्कार किया.

15 नवंबर को महिला के एन काटजू पुलिस थाने पहुंची और शिकायत देकर आरोप लगाया कि एक रात पहले उससे बलात्कार किया गया. पुलिस ने बताया कि टैक्सी ड्राइवर ने एक और शख्स को गाड़ी में बिठा लिया और इसके तुरंत बाद वे उससे बदसलूकी करने लगे. दोनों ने महिला को धमकाया और ग्रेटर नोएडा ले जाकर उससे बलात्कार किया.

आरोपियों ने पीड़िता के सोने के गहने, सेल फोन और 12,000 रुपए नगद भी छीन लिए. महिला किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने परिजन को घटना के बारे में बताया. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. महिला ने चूंकि अंसल प्लाजा से टैक्सी ली थी, इसलिए मामला हौज खास पुलिस थाने में दर्ज किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

(इनपुट भाषा से)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो शहरों में ATM की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

गोलीबारी के चार मामलों में आरोपी युवक गिरफ्तार

रोहिणी में कथित तौर पर गोली चलाने के चार मामलों में शामिल एक युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी युद्धवीर उर्फ कालू पंडित (20) को चार देशी तमंचों के साथ होलम्बी खुर्द के करीब से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि 12 अक्तूबर को आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अमित पर कथित तौर पर गोलीबारी की थी. इससे एक दिन पहले उनका उसके दोस्त से झगड़ा हो गया था.

पुलिस ने बताया कि 14 अक्तूबर को उसने एक दुकान के मालिक से जबरन वसूली के लिये हवा में गोली चलायी थी. अगले दिन उसने एक व्यक्ति से हाथापाई के बाद उसे डराने के लिये गोली चलाई थी.

उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को युद्धवीर ने पार्किंग ठेका के पैसे को लेकर कृष्णा कुंडू पर गोली चला दी थी और इस घटना में उसका पूर्व साथी रविन्दर भी जख्मी हो गया था.

हालांकि इसमें आरोपी भाग निकलने में सफल हो गया था, जबकि रविन्दर को गिरफ्तार कर लिया गया था. कुंडू और रविन्दर ने शादियों के समय पार्किंग का ठेका लिया था और उनमें विवाद चल रहा था. युद्धवीर इस मामले को निपटाने के लिये उनसे मिला था.

पुलिस ने बताया कि बातचीत में दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और उसने कुंडू पर गोली चला दी. इस गोलीबारी में रविन्दर घायल हो गया था.

(इनपुट भाषा से)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुकुल रॉय ने फोन टैपिंग पर अदालत का दरवाजा खटखटाया

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता और हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़े मुकुल रॉय ने कथित तौर पर अपने फोन की टैपिंग को लेकर पश्चिम बंगाल की सरकार के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. राय ने आरोप लगाया है कि उनके मोबाइल फोन को कई महीनों से टेप किया जा रहा था. याचिका में राय ने दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा उनके या उनके परिजनों को भेजे गए या प्राप्त टेलीग्राफिक संदेश पकड़ने के लिए केंद्र या राज्य सरकार की ओर से निर्देश दिए जाने की स्थिति में, उसे अदालत में पेश करने का निर्देश देने का आग्रह किया.

बीजेपी नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार तृणमूल कांग्रेस से बाहर के लोगों के भी फोन टैप करवा रही है.

अदालत उनकी याचिका पर 20 नवंबर को सुनवाई करेगी.

(इनपुट IANS से)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब में पुलिस हिरासत से कैदी फरार

जिरा उप-संभागीय अदालत में पेशी पर ले जाने के दौरान शुक्रवार को एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि जिरा के शाह अबु बकर का रहने वाला बलविंदर सिंह उर्फ गोलू फरीदकोट जेल में बंद था. उसके खिलाफ मादक पदार्थो की तस्करी का मामला दर्ज किया गया था.

जिरा के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि उसे एक निजी बस से फरीदकोट से जिरा लाया जा रहा था और उसके बाद उसे आटोरिक्शा से अदालत ले जाया जा रहा था कि तभी यह घटना हो गयी. उन्होंने बताया, हेड कांस्टेबल गुरचरन सिंह की अगुवाई में एक पुलिस दल उसे जिरा अदालत ले जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोशों ने बंदूक के दम पर उसे पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया.

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि भगोड़ा कैदी कुख्यात अपराधी है और फिरोजपुर, जिरा और निहाल सिंह वाला के विभिन्न पुलिस थानों में उसके खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत तीन मामले चल रहे हैं. उन्होंने कहा, जिस पुलिस दल की गिरफ्त से बलविन्दर सिंह भागा है, उससे पूछताछ की जा रही है.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×