ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qक्राइम: दिल्ली के पॉश इलाके में लूट-गोलीबारी, शराबी पति गिरफ्तार

अपराध जगत की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के पॉश इलाके में लूट, चलती सड़क पर दिन-दहाड़े मारी गोली

दिल्ली का मालवीय नगर इलाका आज अपराधों से कांप उठा. यहां हत्या, रेप और डकैती के तीन मामले हुए. लूट के एक मामले में तो लुटेरे गोली मारकर 15 लाख लूटते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. वीडियो में साफ दिख रहा है एक शख्स जैसे ही रुपयों को बैग लेकर अपनी गाड़ी से बाहर निकलता है, बदमाश पीछे से आकर उससे बंदूक की नोक पर पैसे छीनने की कोशिश कर रहा है.

जिस शख्स के 15 लाख रुपये लूटे गए हैं वो एक पेट्रोल पंप के मालिक कमलजीत सेठी हैं. पुलिस के मुताबिक ये घटना मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे उस समय घटी, जब कमलजीत सेठी दिल्ली के मालवीय नगर में बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे थे. पुलिस ने कहा कि आरोपी को पकड़ने की कोशिश में एक ऑटो ड्राइवर भी जख्मी हो गया है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: शराबी पति ने पत्नी, बेटी पर डाला तेजाब, गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी और बेटी पर तेजाब से हमला कर घायल कर दिया. आरोप है कि पति अक्सर शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि जूरन छपरा क्षेत्र के रहने वाले आभूषण कारोबारी शिवराम वर्मा ने नशे की हालत में सोमवार को अपनी ही बेटी और पत्नी पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

ग्रामीणों की मदद से मां-बेटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ब्रह्मपुरा के थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला संगीता देवी के बयान पर इस मामले की एक प्राथमिकी ब्रह्मपुरा थाने में दर्ज कर ली गई है. प्राथमिकी में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सोमवार को उनके पति शिवराम वर्मा नशे की हालत में घर आए और गाली-गलौच व घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जब उन्होंने और उनकी बेटी ने समझाने का प्रयास किया तो आरोपी पति मारपीट करना लगा. जब इन दोनों ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने जेवर साफ करने वाला तेजाब उठाकर उन दोनों के शरीर पर फेंक दिया.

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने घटनास्थल से ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. बिहार में पिछले वर्ष अप्रैल महीने से शराबबंदी लागू है.

(इनपुट IANS से)

फर्जी हथियार लाइसेन्स पर असलहे खरीदकर नक्सलियों को बेचने वाला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के संयुक्त दल ने फर्जी लाइसेंस के आधार पर हथियार खरीदकर नक्सलवादियों को बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को मंगलवार को मुंगेर (बिहार) से गिरफ्तार कर लिया.

एटीएस महानिरीक्षक असीम अरण ने बताया कि दस्ते और बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम ने फर्जी लाइसेन्स के आधार पर उत्तर प्रदेश से हथियार खरीदने वाले गिरोह के सदस्य और आरोपी उपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया.

अरण ने बताया कि इस मामले में पिछली 25 जुलाई को एटीएस ने विजय खन्ना, अमरजीत नियोगी, जैनुल आबदीन और राजीव शुक्ला नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में पता लगा था कि बिहार में बने फर्जी लाइसेन्स और अन्य दस्तावेजों की मदद से खरीदे गये हथियारों को मुंगेर निवासी राजकिशोर राय, उपेंद्र सिंह और अन्य साथियों को बेचा गया था.

महानिरीक्षक के मुताबिक उपेंद्र सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो और राज किशोर राय अपने साथियों और कानपुर के शस्त्र विक्रेताओं के साथ मिलकर षड्यंत्र करके बिहार के विभिन्न जिलों के फर्जी शस्त्र लाइसेन्स पर हथियार खरीद लेते थे और उन हथियारों को बिहार राज्य में अपराधियों और संदिग्ध नक्सलियों को ऊंचे दामों पर बेच देते थे.

(इनपुट भाषा से)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चों से दुष्कर्म करने वालों को 6 महीने में फांसी दें: दिल्ली महिला आयोग

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति जय हिंद मालीवाल ने मंगलवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन किया. स्वाति ने बच्चों से दुष्कर्म करने वालों को छह महीने के भीतर मृत्युदंड देने की मांग की. राजधानी में एक डेढ़ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था.

स्वाति ने राजनाथ सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से इस मुद्दे पर एक बैठक करने का आग्रह किया. उन्होंने सभी नेताओं से आग्रह किया कि वे दुष्कर्म पीड़ित से अस्पताल में जाकर मुलाकात करें.

(इनपुट IANS से)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में कई जगहों पर हुई गोलीबारी में तीन की मौत, स्कूल में बच्चे घायल

उत्तरी कैलिफोर्निया के ग्रामीण इलाके में कई जगहों पर हुई गोलीबारी में तीन लोग मारे गए और हमलावर को लॉ इन्फोर्समेंट के कर्मियों ने मार गिराया. एक एलिमेंटरी स्कूल में हुए हमले में छात्र को भी गोली मारी गयी और वह घायल हो गया. यह साफ नहीं हुआ है कि मृतकों की संख्या में हमलावर को शामिल किया गया है या नहीं.

तेहामा काउंटी के असिस्टेंट शेरिफ फिल जॉनसन ने सिको शहर में एक टीवी स्टेशन से कहा कि अधिकारी रैंचो तेहामा रिजर्व में स्थित स्कूल में और उसके आसपास कम से कम पांच अपराध स्थलों की जांच कर रहे हैं. रिजर्व सैक्रोमेंटो से करीब 130 मील की दूरी पर है.

कॉर्निंग यूनियन एलिमेंटरी स्कूल डिस्ट्रक्टि में प्रशासनिक सहायक जेनिन क्विस्ट ने कहा कि स्कूल में कोई मारा नहीं गया लेकिन कई छात्रों को गोली लगी और वे घायल हो गए.

(भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×