ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली दंगों पर रिपोर्ट के लिए पहुंचे पत्रकारों पर भीड़ का हमला

फरवरी में हुए दिल्ली दंगों से जुड़ी रिपोर्ट के लिए नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के पहुंचे 3 पत्रकारों पर भीड़ ने हमला कर दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इस साल फरवरी में हुए दिल्ली दंगों से जुड़ी रिपोर्ट के लिए नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के पहुंचे तीन पत्रकारों पर भीड़ ने हमला कर दिया. ये तीनों पत्रकार न्यूज आउटलेट ‘The Caravan’ के हैं. दंगों के दौरान सबसे प्रभावित इलाकों में से एक नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के भजनपुरा पहुंचे थे फोटो जर्नलिस्ट शाहिद, प्रभजीत सिंह और एक महिला पत्रकार जो नाम सार्वजनिक तौर पर जाहिर नहीं होने देना चाहती हैं. आरोप है कि भजनपुरा में इन तीनों को भीड़ ने घेर लिया और धक्कामुक्की भी की.

‘The Caravan’ के लिए बतौर फोटो जर्नलिस्ट काम करने वाले शाहिद ने द क्विंट से बातचीत में कहा,

“हम दिल्ली दंगों से जुड़ी एक स्टोरी के लिए इस इलाके में गए थे. हम इलाके की कुछ तस्वीरें ले रहे थे कि एक भगवा पहने हुए शख्स हमारी तरफ आए और कहने लगा कि फोटो लेना बंद करो, मेमरी कार्ड दे दो.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहिद ने आगे बताया कि, वो हमें अपना कैमरे देने के लिए मजबूर करता रहा लेकिन हमने इनकार कर दिया. इसके बाद उसने कुछ कॉल्स किए और कुछ ही देर में भीड़ हमारे आसपास इकट्टा हो गई. भीड़ ने हमें फिजिकली असॉल्ट किया.

भजनपुरा के SHO ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इलाके में ऐसी घटना हुई है और अब शिकायत दर्ज कर ली गई है.

बता दें कि फरवरी में हुए दिल्ली दंगों में कई पत्रकारों पर हमले की खबरें सामने आई थींय JK 24×7 News के एक पत्रकार को मौजपुर में गोली भी लगी थी वहीं एनडीटीवी के कुछ पत्रकारों पर हथियारबंद भीड़ ने हमला किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×