ADVERTISEMENT

लिव इन पार्टनर ने छुटकारा पाने के लिए किया कत्ल, 7 महीने बाद सुलझी गुत्थी

दूसरी महिला से शादी करने के बाद दिव्या को छोड़ना चाहता था रमन, मोबाइल लोकेशन से सामने आई सच्चाई.

Published

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

गाजियाबाद से लापता 35 वर्षीय दिव्या की गुत्थी सात महीने बाद पुलिस ने सुलझा ली है. खुलासा हुआ कि लिव इन पार्टनर रमन उसको घुमाने के लिए शिमला ले गया था और उसी दौरान कार में चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को सुनसान रास्ते पर जंगल में फेंक दिया. गाजियाबाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी रमन को गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENT

19 मई को लापता हुई, अब मां के शक जताने पर खुला केस

गाजियाबाद के वसुंधरा में दिव्या अपने लिव इन पार्टनर रमन के साथ साल-2018 से फ्लैट में रहती थी. दोनों से एक बेटी पैदा हुई, जिसकी उम्र अब 2 साल है. रमन का टीला मोड़ इलाके में मोटर गैराज है. बता दें कि 19 मई, 2022 को दिव्या संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई. 20 मई को खुद रमन ने थाना इंदिरापुरम में जाकर दिव्या को पत्नी बताकर उसकी मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी. हालांकि पुलिस उस वक्त दिव्या के बारे में कुछ पता नहीं लगा सकी.

अब दिव्या की मां बिट्टो ने 18 दिसंबर, 2022 को थाना इंदिरापुरम पर एक रिपोर्ट दर्ज करायी.

हर पांचवें-सातवें दिन दिव्या से उनकी फोन पर बातचीत हो जाती थीं. लेकिन 17 मई, 2022 के बाद से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है. रमन भी उन्हें बेटी के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहा था. इसलिए उनको रमन पर शक है कि उसने ही उनकी बेटी को गायब किया है.

मोबाइल लोकेशन से सामने आई सच्चाई

DCP दीक्षा शर्मा ने बताया कि, जब हमने रमन और दिव्या के मोबाइल की लोकेशन निकलवाई तो पता चला कि 19 मई को दोनों हिमाचल प्रदेश के शिमला में मौजूद थे. शिमला में ही आखिरी बार दिव्या का मोबाइल बंद हुआ है. पुलिस ने तुरंत रमन को कस्टडी में लिया और पूछताछ शुरू की. कड़ाई से पूछताछ में रमन ने सारा घटनाक्रम कबूल लिया.

पूछताछ करने पर रमन ने बताया कि वो दिव्या को अपनी गाड़ी से शिमला घुमाने लेकर गया था.19 मई को उसने कुन्नौर जाने वाले रास्ते पर कार में ही चुन्नी से गला घोंटकर दिव्या की हत्या कर दी और शव को सुनसान रास्ते पर फेंक दिया.
दीक्षा शर्मा, DCP

उन्होंने बताया कि, 26 मई, 2022 को शिमला जिले के थाना कुमारसेन की पुलिस को दिव्या का शव बरामद हुआ. लेकिन पहचान नहीं होने की वजह से उसका लावारिस में अंतिम संस्कार भी कर दिया था. अब गाजियाबाद पुलिस ने जब लावारिस शव के फोटो मांगे तो बिट्टो ने उसकी पहचान दिव्या के रूप में की है.

दूसरी महिला से शादी करने के बाद दिव्या को छोड़ना चाहता था रमन

हत्या क्यों की? पुलिस के इस सवाल पर रमन ने बताया कि, दिव्या साल-2018 से उसके साथ लिव इन में वसुंधरा के फ्लैट में रह रही थी. इस बीच रमन ने एक अन्य महिला से शादी कर ली. दिव्या को ये बात पता चल गई. इसे लेकर आए दिन दोनों में लड़ाई-झगड़ा होने लगा. रमन अब दिव्या से छुटकारा पाना चाहता था. इसलिए उसने हत्या की प्लानिंग बनाई और घुमाने के बहाने दिव्या को शिमला ले गया और वहां ले जाकर मार डाला. किसी को शक न हो, इसलिए गाजियाबाद वापस आकर रमन ने खुद दिव्या की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×