देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाला केस सामने आया है. दरअसल मुंबई स्थित कांदिवली के एक शख्स पर आरोप लगा है कि उसने लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने को लेकर हुए झगड़े में अपने भाई की हत्या कर दी.
आरोपी की पहचान राजेश लक्ष्मी ठाकुर के तौर पर हुई है, जिसे अपने छोटे भाई दुर्गेश की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया है कि बुधवार दोपहर को राजेश अपनी पत्नी के साथ ग्रोसरी की खरीदारी के लिए बाजार गया था. पुलिस के मुताबिक, जब राजेश और उसकी पत्नी बाजार से लौटे तो दुर्गेश ने लॉकडाउन के बीच ग्रोसरी खरीदने की जरूरत को लेकर सवाल उठाया. इसके बाद दोनों भाइयों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.
इसी बीच दुर्गेश ने राजेश की पत्नी को थप्पड़ मार दिया. बाद में राजेश ने दुर्गेश पर एक चाकू से हमला कर दिया. दुर्गेश को अस्पलात ले जाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने राजेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया.
भारत में कोरोनावायरस से अब तक 17 मौत
भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों का सामने आना लगातार जारी है. 27 मार्च की सुबह जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के 640 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 724 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
देश में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है. कुल मामलों में से 66 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
कोरोनावायरस के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च की रात 21 दिनों के लिए राष्ट्रव्यापी संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)