ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरठ: विशु हत्याकांड के आरोपियों के घर तोड़फाड़-आगजनी,164 लोगों के खिलाफ FIR

UP Crime news: मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में युवक की हत्या से आक्रोशित भीड़ ने दूसरे समुदाय के आरोपियों के घरों में तोड़फाड़ की और खेतों में आग लगा दी. मामला हस्तिनापुर के पलड़ा गांव का है. मृतक पक्ष के आक्रोशित लोगों ने गांव में जमकर हंगामा किया, जिससे गांव में तनाव फैल गया. पुलिस ने तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में 164 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

164 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

सोमवार, 10 अप्रैल की सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी में विशू के शव का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के बाद ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी. गांव के एक मुस्लिम डॉक्टर के क्लीनिक में भी भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की. आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों के खेतों में खड़ी फसल को भी जला डाला.

पुलिस ने इस मामले में 14 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. घर में आग लगाने वालों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने IPC की धारा 147, 148, 332, 353, 336, 453, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव में रविवार, 9 अप्रैल की शाम को लगभग 22 साल के युवक, विशु पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हत्यारे दूसरे समुदाय के हैं.

विशु पर जिस समय हमला हुआ उस वक्त वह गांव के स्कूल में बैठा मैच देख रहा था. तभी दीवार पार करके आए हमलावरों ने ऑटोमेटिक हथियार से गोलियां चलाकर उसे मार डाला. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मोटर साइकिल पर सवार होकर भाग गए.

गोली लगने के बाद विशु को मवाना सीएचसी ले जाया गया. डॉक्टरों ने विशु को मृत घोषित कर बताया कि उसे 5 गोलियां लगी थी. विशु की हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शाम को ही मवाना कस्बे के चौराहे पर शव को रखकर जाम लगा दिया था.

हत्याकांड के आरोप में प्रधान गिरफ्तार, अन्य फरार

पुलिस ने हत्याकांड में 6 नामजद और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148,149, 302 और 120बी के तहत केस दर्ज किया गया है. नामजद आरोपियों के नाम हैं- अनस, अराफात, शाहनजिम, अकरम, कैफ और ग्राम प्रधान गजेंद्र. पुलिस ने ग्राम प्रधान गजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य फरार हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×