राजधानी दिल्ली में रोहिणी सेक्टर 20 के एक शख्स ने आरोप लगाया है कि उसे कार सवार कुछ लोगों ने धक्का मारा और जय श्रीराम बोलने को कहा. मोहम्मद मोमिन नाम के इस शख्स ने जब उनकी बात नहीं सुनी तो उसके साथ मारपीट और गालीगलौज की गई.
पुलिस ने कहा,दोषियों को कड़ी सजा दिलाएंगे
डीसीपी एस डी मिश्रा का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.पीड़ित शख्स मोहम्मद मोमिन का कहना है कि उसे कार सवारों ने जय श्रीराम को बोलने के लिए कहा था. इसकी जांच की जा रही है. घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जो कोई भी दोषी होगा उसे कड़ी सजा दिलाई जाएगी. डीसीपी ने कहा कि इस बात को जानने की पूरी कोशिश की जा रही है क्या पीड़ित और आरोपियों के बीच में किसी तरह की रंजिश तो नहीं थी.
राजधानी दिल्ली में बढ़ रही हैं इस तरह की घटनाएं
हाल के दिनों में दिल्ली में लोगों को बीच में रोक कर धार्मिक नारे लगवाने की घटनाएं बढ़ी हैं. इससे लोग राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाने लगे हैं. उपद्रव और राह चलते लोगों पर हमले की घटनाओं के बढ़ने से आम आदमी पार्टी ने पुलिस पर निशाना साधा है. उसका कहना है कि राजधानी की पुलिस उसके अधीन नहीं है. ऊपर से उस पर दिल्ली में खराब कानून-व्यवस्था का ठीकरा फोड़ा जा रहा है. हाल के दिनों में अलग अलग इलाकों से हत्या की कई वारदातें सामने आई है. इस मामले में आम आदमी पार्टी ने गृह मंत्रालय पर निशाना साधा है.
धार्मिक नारों को लेकर देश के कई हिस्सों में बवाल मचा है. पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी के सामने भी कुछ लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए थे. इधर संसद के मानसून सत्र में शपथ लेने के बाद जय श्रीराम के नारे लगाए. इसके जवाब में भी धार्मिक नारे लगाए गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)