ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित शेखर मर्डर केस में पुलिस के शक की सुई ‘रिश्तेदारों’ पर

मां, पत्नी, भाई और दूसरे रिश्तेदारों से हुई पूछताछ 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर के मर्डर का मामला गहराता जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पुलिस को घर के ही किसी आदमी पर शक है. बता दें बीते मंगलवार को गला घोंटकर रोहित शेखर का मर्डर कर दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्नी से की गई पूछताछ

क्राइम ब्रॉन्च ने रोहित की पत्नी अपूर्वा से मामले में 8 घंटे पूछताछ की है..पत्नी से डिफेंस कॉलोनी स्थित घर में एंट्री, दिन भर के शेड्यूल के बारे में जानकारी ली गई. पत्नी से यह भी पूछा गया कि रोहित जब दिन भर सो रहा था, तो उन्हें शक क्यों नहीं हुआ.

पत्नी के अलावा शेखर के भाई सिद्धार्थ और उनके दो नौकर मार्था और गोलू से भी पूछताछ की गई है. बता दें रोहित की मौत के वक्त ये सभी लोग घर में मौजूद थे. अधिकारियों को शक है कि घर का ही कोई आदमी मर्डर के पीछे है.

दिल्ली पुलिस ने गुरूवार को ऑटोप्सी रिपोर्ट आने के बाद शेखर की मौत के मामले में मर्डर का केस दर्ज किया है. ऑटोप्सी में खुलासा हुआ कि रोहित की मौत गला घोंटने से हुई है.

रोहित शेखर को साउथ दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में मंगलवार को सुबह 5 बजे एंबुलेंस से लाया गया था. यहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

रोहित ने क्यों किए कुमकुम को फोनकॉल?

शेखर के रिश्तेदार राजीव और उनकी पत्नी कुमकुम से भी पूछताछ की गई है. पुलिस के मुताबिक सोमवार और मंगलवार के बीच की रात रोहित ने कुमकुम को 5-6 फोन कॉल भी किए थे. पुलिस जानना चाहती है कि रोहित, कुमकुम से क्या बात कहना चाहते थे.

पड़ोसियों की मानें तो दोनों के बीच अकसर झगड़े होते थे. पिछले दोनों में से किसी एक ने पीसीआर वैन तक बुलवा ली थी. इसके बाद उनके घर पर पुलिस भी आई थी.ॉ

मां से भी हुई पूछताछ

शेखर की मां उज्जवला भी पूछताछ में हिस्सा लेने पहुंची थी. यहां वे दो घंटे तक रुकीं. उन्होंने कहा,

मेरा बेटा थोड़ा तनाव में चल रहा था. लेकिन मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती. जब मैं उस दिन घर पहुंची तो अपूर्वा, शेखर को गाड़ी में लिटा चुकी थी. मुझे उसके बचने की उम्मीद नहीं थी. मैं अपूर्वा पर भरोसा करती हूं, इसलिए उससे सवाल नहीं किए.
उज्जवला, शेखर की मां

उज्जवला ने यह भी बताया कि शेखर और अपूर्वा के रिश्ते सामान्य नहीं थे. दोनों ने 2018 में शादी की थी. उसके एक साल पहले से दोनों एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे.

एक फॉरेंसिक टीम ने शेखर के घर की भी जांच की है. इसमें उन्हें खून से सनी बेडशीट और दो तकिये मिले हैं. इसके अलावा वहां कुछ मोबाइल फोन भी पाए गए हैं. घर में जो सीसीटीवी कैमरे लगे थे, वे बंद पाए गए हैं.

पढ़ें ये भी: CJI गोगोई का अपने पद का दुरुपयोग MeToo आंदोलन की याद दिलाता है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×