ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sidhu Moose Wala: 3 गाड़ियों से घेरा फिर चलीं 30 गोलियां,कैसे-क्यों हुई हत्या?

Sidhu Moose Wala: डीजीपी पंजाब ने बताया की सिक्योरिटी क्यों हटाई गई और हत्या के पीछे कौन है?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब के मनसा जिले के एक गांव में रविवार, 29 मई को पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या (Sidhu Moose Wala Shot Dead) कर दी गई. घंटों बाद, पंजाब के DGP वीके भावरा ने मीडिया को बताया कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मूसे वाला के हत्या की जिम्मेदारी ली है. हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है और हत्या में कम से कम तीन हथियारों का इस्तेमाल किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मूसे वाला की हत्या की"

डीजीपी पंजाब वीके भावरा ने कहा कि सिद्धू मूसे वाला शाम करीब 4.30 बजे अपने घर से निकले थे. फिर करीब 5.30 बजे वो अपनी गाड़ी में जा रहे थे. सिद्धू मूसे वाला खुद अपनी गाड़ी ड्राइव कर रहे थे और उनके साथ दो आदमी और थे.

DGP ने बताया कि मूसे वाला की गाड़ी के पीछे से एक और सामने से दो गाड़ियां आईं. फिर उसमें से फायरिंग हुई, जिसमें मूसे वाला को गोली लगी. इसके बाद जब सिद्धू मूसे वाला को हॉस्पिटल ले जाया गया तो वहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

DGP के अनुसार यह हत्याकांड गैंगवॉर का केस लगता है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लकी ने कनाडा से इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. DGP ने बताया कि मूसेवाला के एक मैनेजर शगन प्रीत का नाम विक्की मिद्दुखेड़ा मर्डर केस में था, जो अभी ऑस्ट्रेलिया में है. विक्की खेड़ा मर्डर केस के रिएक्शन में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मूसे वाला की हत्या की है.

मालूम हो कि अगस्त 2021 को मोहाली में दिन दहाड़े विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या की गई थी. कहा जाता है कि विक्की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी था. हत्याकांड में सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगन प्रीत सिंह का नाम सामने आया था.

"पंजाब पुलिस के दो कमांडो थे लेकिन मूसे वाला उन्हें आज अपने साथ नहीं ले गये"

DGP ने बताया कि मूसे वाला के पास पंजाब पुलिस के 4 कमांडो थे लेकिन घल्लूघारा का अरेंजमेंट फूल प्रूफ हो, इसके लिए के दो कमांडो हटाए गए थे. यानी मूसे वाला के पास 2 कमांडो थे.

DGP का कहना है कि जब सिद्धू मूसे वाला आज घर से निकले तो दोनों कमांडों को साथ लेकर नहीं गए थे बल्कि घर छोड़कर गए थे. उन्होंने कमांडो से यह कहा कि आपको साथ आने की जरूरत नहीं है. DGP ने बताया कि मूसेवाला के पास एक बुलेट प्रूफ गाड़ी थी. वो भी नहीं लेकर गए थे.

DGP पंजाब के अनुसार केस की जांच चल रही है. सीएम भगवंत मान के आदेश पर SIT बनाई जा रही है. करीब 30 गोलियां बरामद हुई हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि तीन हथियारों का इस्तेमाल किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×