बिहार में एक के बाद एक अपराधियों के करामात की खबरें सामने आ रही हैं. अभी हाल ही में एके 47 लहराते दो युवकों का वीडियो वायरल हुआ था और अब सीतामढ़ी के जेल में बंद अपराधी के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि कैसे जेल के अंदर ही अपराधी केक काट रहा है और दावत दे रहा है और गिफ्ट बांट रहा है.
- 01/04फोटो-ANI
- 02/04फोटो-ANI
- 03/04फोटो-ANI
- 04/04फोटो-ANI
ब्लैक टी-शर्ट में दिख रहे शख्स का नाम पिंटू तिवारी है, जो सीतामढ़ी जेल में बंद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिंटू तिवारी पर हत्या का आरोप है. अब बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का कहना है कि IG जेल को तुरंत जांच और कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं.
कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है विपक्ष
कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष पहले से ही सरकार पर हमलवार है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव न सिर्फ नीतीश सरकार को घेर रहे हैं, साथ ही अफसरों पर भी जमकर बरस रहे हैं.
बिहार में रोज हत्या, बलात्कार, लूटपाट की थोक में आती खबरों का ये आलम है कि हर अपराध का जघन्य कांड अब आम और स्वाभाविक बन गया है. अफसरशाही तो इस चरम पर पहुंच गया है कि बाबू लोग अब खुलेआम रेट कार्ड लगाकर “सुशासन”-प्रदत्त मूल अधिकार की भांति छाती ठोक घूस व कमीशन वसूल कर रहे हैं.तेजस्वी यादव
बिहार में आवाज उठाओगे तो ऐसे ही ज़िंदा जला दिए जाओगे! साथ आओगे तो पाप की लंका में जी भर के कमाओगे! नेताओं की गाड़ियों में अनुकम्पा के “सिंघम” अफसर आएंगे और नागरिकों का खून चूसकर सुशासनी नेताओं को चढ़ाएंगे. बंदरबांट, घूस, कमीशन की छूट मची है, जनादेश चोरी के दीमक लूट रहे है.तेजस्वी यादव
अब जेल के अंदर से अपराधी के बर्थडे पार्टी का वीडियो आने के बाद विपक्ष को सरकार पर एक और हमला करने का मौका मिल गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)