ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीतापुर: बड़ी बहन की शादी के दिन छोटी बहन से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने रेप के बजाय केवल छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) जिले में एक दुल्हन की बहन के साथ रेप (Rape) का मामला सामने आया है. बुधवार 20 अप्रैल को रात घर आई बारात में जयमाला के समय 12 साल की लड़की लापता हो गई थी. जयमाला खत्म होने के बाद जब दुल्हन की छोटी बहन नहीं दिखाई दी तो परिवारवालों ने उसको ढूंढना शुरू किया.

घरवालों को दूसरी गली में एक टेंपो में दो लोग उसके साथ दुष्कर्म करते दिखाई दिए. जब भाई ने यह देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले. लड़की के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारी होने पर लड़की के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और गांव के ही दो युवकों पर रेप का आरोप लगाया. बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रेप के बजाय केवल छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. शादी के बीच परिजन उस समय कुछ नहीं बोले लेकिन अगली सुबह विदाई होने के बाद घरवालों ने रामकुंड चौराहे पर रेउसा-महमूदाबाद मार्ग जाम कर दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

यह है पूरा मामला 

बरातियों के स्वागत-सत्कार में घरवाले बिजी थे जिस वजह से बच्ची पर ध्यान नहीं दे पाए. उन लोगों ने सोचा कि बच्ची घर के अंदर कहीं सो गई होगी, लेकिन छोटा भाई उसको ढूंढ रहा था. इसी बीच वह घर के बगल वाली गली में पहुंच गया. गली में एक टेंपो खड़ा था. टेंपो के अंदर से उसको आवाज सुनाई दी और जब उसने पास जाकर देखा तो उसकी बहन के साथ दो युवक बदसलूकी कर रहे थे. उसने जब शोर मचाया तो दोनों वहां से भाग निकले.

भाई ने आनन-फानन में घरवालों को इसकी सूचना दी. सूचना पर घरवाले जब टेंपो के पास पहुंचे तो देखा कि किशोरी के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे.

वह चीख-चिल्ला रही थी. पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर रात करीब 12 बजे कोतवाली पुलिस मौके पर घर पहुंची. पुलिस के सामने किशोरी के भाई ने गांव के दो युवकों पर रेप का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस ने इन आरोपों को गंभीरता से नहीं लिया और केवल छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया.

ज्यादा रात होने और घर में बारात आई होने के कारण परिजन उस समय शांत रहे. पुलिस से ज्यादा कुछ नहीं कहा.

लेकिन अगली सुबह जब दुल्हन की विदाई हो गई तो घरवालों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रामकुंड चौराहे पर रेउसा-महमूदाबाद मार्ग जाम लगा दिया. जानकारी होने पर सुबह करीब 10 बजे रामकुंड चौराहे पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अंबरीष गुप्त, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्त, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे.

सूचना मिलते ही कोतवाल अनिल सिंह बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन फिर भी गांववाले नहीं मानें. घरवालों ने कहा जब तक आरोपी युवकों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वह लोग जाम खत्म नहीं करेंगे. परिजनों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को पकड़ लिया और उन्हें जेल भेज दिया गया है.

0

पुलिस ने बताया छेड़खानी का मामला

पुलिस अभी इसे छेड़खानी ही बता रही है. परिजनों का आरोप दुष्कर्म का है. मामला दो समुदायों के बीच का होने के चलते उच्चाधिकारी सतर्क हैं और गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है.

एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि "पीड़िता के परिवार में शादी हो रही थी. आरोप है कि पड़ोस के ही एक लड़के ने किशोरी के साथ छेड़खानी की. परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. पीड़िता का भी मेडिकल कराया जा रहा है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें