सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में सोमवार को रिया चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय ने 10 घंटे पूछताछ की. इससे पहले रिया के भाई शौविक से शनिवार करीब 18 घंटे तक पूछताछ हुई थी. ये पूछताछ मनी लॉड्रिंग केस में हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में रिया ने ED को बताया कि सुशांत के पैसे से उन्होंने कोई संपत्ति नहीं बनाई है.
रिया ने कहा कि जो भी प्रॉपर्टी उन्होंने खरीदी है उसमें लगे पूरे पैसे उनके हैं. उन्होंने बताया कि वो कई सालों से बतौर वीडियो जॉकी काम कर रही हैं, साथ ही उन्होंने कई फिल्में भी की हैं, इससे जो पैसा उन्हें मिला, उससे प्रॉपर्टी खरीदी गई है.
सूत्रों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने ED को ये भी बताया कि सुशांत सिंह राजपूत खाने-पीने, शॉपिंग-ट्रैवलिंग जैसे चीजों पर जरूर खर्च करते थे कई बार वो खुद ही पैसे दे दिया करते थे लेकिन कोई बड़ा पेमेंट उन्होंने रिया के लिए नहीं किया.
अब सुशांत के परिवार का पक्ष जान सकता है निदेशालय
रिया और उनके परिवार से ED ने पहले दौर की पूछताछ कर ली है. रिया उनके भाई शौविक और पिता इंद्रजीत के मोबाइल की मैपिंग भी की गई है. अब प्रवर्तन निदेशालय सुशांत के परिवार का पक्ष जान सकती है.
मीडिया ट्रायल के खिलाफ फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंची रियासुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में बार-बार नाम लिए जाने और कई तरह के मीडिया ट्रायल के खिलाफ अब रिया चक्रवर्ती ताजा अपील के साथ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं. रिया का कहना है कि सुशांत की मौत के मामले में उन्होंने दोषी बताने की कोशिश की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)