ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qक्राइमः सचिन की बेटी का आरोपी गिरफ्तार, 50 लाख के पुराने नोट मिले

पढ़िए क्राइम की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सारा तेंदुलकर से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

सचिन तेंदुलकर की बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर के रहने वाले देबकुमार मैती ने कथित तौर पर सारा तेंदुलकर को 20 कॉल किए. आरोप है कि उसने सारा तेंदुलकर के बारे में भद्दे कमेंट भी किए और अपहरण की धमकी भी दी थी.

मैती ने टीवी पर सारा तेंदुलकर को देखा था. इसके बाद उसने ये हरकतें की. मैती ने पुलिस को बताया, 'मैंने उसे एक मैच के दौरान टीवी पर पैवेलियन में बैठे देखा. मैं उससे शादी करना चाहता हूं. इसके बाद मैंने तेंदुलकर का लैंडलाइन नंबर निकाला और करीब बीस बार फोन किया. मैंने उन्हें कभी सीधे नहीं देखा.'

मैती को हल्दिया कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई भेजा जा सकता है. मैती ने सारा को शादी के लिए भी प्रोपोज किया था.

पढ़िए पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर में 50 लाख के पुराने नोट के साथ 2 गिरफ्तार

जम्मू -कश्मीर पुलिस ने रविवार को 50 लाख के पुराने नोट के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. श्रीनगर में रूटीन जांच के दौरान बारामूला निवासी नाजिर अहमद और उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी अकील अहमद को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया कि दोनों के पास से 50 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद किए गए. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

- इनपुट IANS से

ATM पर लोगों को चूना लगाने वाले दो भाई गिरफ्तार

एटीएम के जरिये लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाने के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार कर किया गया. पुलिस ने बताया कि सत्येंद्र मिश्र और भूपेंद्र शिवबहादुर मिश्र लोगों को एटीएम इस्तेमाल करते हुए देखते थे और उनका एटीएम पिन याद कर लेते थे और इसके बाद रुपये निकाल लेते थे.

उन्होंने बताया कि प्रमुख बैंक ने धोखाधड़ी की कई घटनाओं को लेकर पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई. क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि गिरोह ने सितंबर और अक्तूबर में 16 लोगों को सात लाख रूपये का चूना लगाया. उन्होंने बताया कि कांदिवली थाने में दोनों के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है.

- इनपुट भाषा से

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर में जवान ने खुद को गोली मारी

जम्मू-कश्मीर के उरी कस्बे में रविवार को सेना के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वह इंडियन आर्मी के आतंकवाद रोधी दस्ते का जवान था. पुलिस ने बताया कि सुब्बा रॉय बारामूला जिले में तैनात था और उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

- इनपुट IANS से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×