ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘तमंचे पे डिस्को’ की डिमांड पड़ी भारी,DJ ने मारी दो भाइयों को गोली

दिल्ली के पालम इलाके में दो भाइयों को डीजे से गाने चलाने की डिमांड करना भारी पड़ा और डीजे ने दोनों को गोली मार दी. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के पालम इलाके से एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां दो भाइयों को डीजे से गाने चलाने की डिमांड करना भारी पड़ा और डीजे ने दोनों को गोली मार दी. यह हैरान कर देने वाला वाकया रविवार रात का बताया जा रहा है. इस मामले में डीजे समेत कुल तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाना रिपीट करने की जिद पड़ी भारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक शैंकी भारद्वाज और उनके कजन तुषार भारद्वाज डीजे से बार-बार 'तमंचे पे डिस्को' गाना बजाने की जिद कर रहे थे. जिसके बाद डीजे के साथ दोनों का विवाद बढ़ गया. इसी बीच तैश में आकर डीजे ने दोनों को गोली मार दी. जिसके बाद खून से लथपथ दोनों भाई जमीन पर गिर पड़े.

0
दिल्ली के पालम इलाके में दो भाइयों को डीजे से गाने चलाने की डिमांड करना भारी पड़ा और डीजे ने दोनों को गोली मार दी. 
फायर झोंकने के बाद फरार हुए तीनों आरोपी
(फोटो:TheQuint)

जब विवाद बढ़ गया तो डीजे अक्षय ने अपने साथ आए संजय शर्मा और आशीष शर्मा को इसके बारे में बताया, जिसके बाद तीनों ने सामने आकर शैंकी (23) और तुषार (16) पर गोलियां चलाईं. दोनों भाइयों को गोली मारते ही तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के मुताबिक कॉल मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने देखा कि दो युवक खून से सन पड़े हैं. इसके बाद तुरंत दोनों को द्वारका के एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया. दोनों की हालत काफी गंभीर थी. लेकिन इलाज के बाद अब दोनों की हालत में कुछ सुधार है. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों अब खतरे से बाहर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस अपराध को अंजाम देने के बाद फरार हुए तीनों युवकों को दिल्ली पुलिस ने कुछ ही घंटों में दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक सोमवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर डीजे अक्षय और उसके दो अन्य साथियों को दबोच लिया गया है. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इन्हें तमंचा कहां से मिला. अभी तक तमंजे के लाइसेंसी होनी की जानकारी नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×