ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव: नौकरी के पहले दिन अस्पताल में मिला नर्स का शव, पुलिस का गैंगरेप से इंकार

मृतक युवती की मां ने अस्पताल के संचालक समेत 3 अज्ञात पर सामुहिक रेप के बाद हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के उन्नाव (Unnao) में बांगरमऊ कोतवाली स्थित निजी अस्पताल की एक महिला कर्मचारी (मुस्लिम युवती) का शव अस्पताल की पीछे की दीवार पर शनिवार की सुबह रस्सी के सहारे लटकते पाया गया. युवती का नौकरी पर पहला ही दिन था.

मृतक यवती की मां ने अस्पताल के स्टाफ पर उनकी बेटी के साथ गैंगरेप और हत्या करने का आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामला बांगरमऊ कोतवाली के दुल्लापुर स्थित नवजीवन अस्पताल का है. मृतक युवती की मां ने अस्पताल के संचालक समेत 3 अज्ञात पर सामूहिक रेप के बाद हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. यही नहीं पुलिस ने तानों आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है.

अस्पताल के स्टाफ की तरफ से कहा गया कि युवती शुक्रवार की रात हॉस्पिटल में ही सोई हुई थी लेकिन सुबह उसका शव दीवार पर लटका मिला.

रविवार सुबह मृतक युवती को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ दफना दिया. इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी अलर्ट पर है.

उन्नाव के एएसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं की गई है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं अस्पताल की दीवार से युवती का शव जिस तरीके से लटका हुआ पाया गया था, उससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल उन्नाव के एसपी दिनेश त्रिपाठी ने फॉरेंसिक टीम और सर्विलांस टीम को जांच में लगाया है.

वहीं पोस्टमॉर्टम करने वाले पैनल के एक डॉक्टर ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि दुष्कर्म की आशंका है इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए विधि प्रयोगशाला की रिपोर्ट का इंतजार है, अभी तक रेप या गैंगरेप की पुष्टि नहीं हो सकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×