ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर: हमलावरों ने शोरूम मालिक और सहयोगी को गोलियों से भूना, मौत

पुलिस ने कहा कि जब दोनों दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे, तभी 2 लोग दुकान में घुसे और उन पर गोलियां चलाईं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के मालिक और उसके स्टाफ को 2 अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने गोलियों से भून डाला. इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाने वाले 35 साल के शंभू शरण मौर्य और 42 साल के उनके सहायक संजय पांडे पर बुधवार की देर रात हमला किया गया था. घटना गोरखपुर के गगहा क्षेत्र की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने कहा कि जब वे दोनों दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे, तभी 2 बाइक सवार नकाबपोश लोग दुकान में घुसे और उन पर गोलियां चलाईं. आसपास के लोगों ने बताया कि बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आरोपियों की जांच में जुटी पुलिस, 6 टीमें बनाई

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और 6 अलग अलग टीमें बनाई गईं हैं, जो जांच और दबीश के काम में जुटी हुई हैं.

गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने कहा, “गगहा इलाके में 2 अज्ञात लोगों ने एक दुकानदार और उसके सहयोगी को गोली मार दी. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए 6 टीमें बनाई गईं हैं.”

दोहरे हत्याकांड से पुलिस पर उठे सवाल

10 मार्च को ही पूर्व बीएसपी नेता और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रितेश मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसे चुनावी रंजिश में की गई वारदात बताया जा रहा था. यूपी सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने घटना पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इस क्षेत्र की कानून व्यव्स्था ध्वस्त हो गई है.

दोनों घटनाओं को जोड़कर भी देखा जा रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शंभू, मौर्य के करीबी थे.

नाराज कारोबारियों ने हाईवे जाम किया

इस बीच घटना को लेकर इलाके में जमकर विरोध शुरू हो गया. कुछ व्यापारियों और ग्रामीणों ने गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग को रोक दिया और गाड़ियों पर पथराव भी किया. बाद में स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×