ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP:ट्रेन में मुस्लिम शख्स की पिटाई,जय श्रीराम के नारे लगवाने का भी आरोप

Moradabad News: GRP ने दो आरोपी युवकों को हिरासत में लिया है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली से प्रतापगढ़ जा रही पद्मावत एक्सप्रेस (Padmavat Express) में एक मुस्लिम शख्स से पिटाई (Muslim man beaten in train) का मामला सामने आया है. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित शख्स का आरोप है कि चोरी के शक में कुछ लोगों ने उसके साथ पिटाई की है. इसके साथ ही उसने आरोप लगाया है कि उससे 'जय श्रीराम' के नारे भी लगाने को कहा गया. हालांकि, उसने ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद लोगों ने उसे और पीटा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपड़े उतरवाकर मुस्लिम शख्स को पीटा

वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए पीड़ित शख्स ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित ने बताया कि, "वह दिल्ली से मुरादाबाद के लिए पद्मावत ट्रेन में चढ़ा था. हापुड़ में कुछ लोग ट्रेन में चढ़े. ट्रेन में भीड़ बहुत थी. 8-10 लोगों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी. उसी दौरान एक आदमी ने पीछे से बोला, मुल्ला चोर है. मुल्ला चोर ही होते हैं. ये सुनते ही लोगों ने मारना चालू कर दिया." उन्होंने आगे बताया,

"लोगों ने मेरी दाढ़ी भी खींची और जय श्रीराम के नारे भी लगाने को कहा. मैंने जय श्रीराम का नारा लगाने से मना कर दिया, जिसके बाद उन्होंने मेरे कपड़े उतार दिए और खूब मारा. आरोपियों ने मेरे 2,200 रुपए भी निकाल लिए."

बदहवासी में पीड़ित किसी तरह मुरादाबाद स्टेशन पर ट्रेन से नीचे उतरा. जहां एक परिचित ने उनकी मदद की. इस मामले में पीड़ित ने GRP से लिखित शिकायत की है.

Moradabad News: GRP ने दो आरोपी युवकों को हिरासत में लिया है.

पीड़ित ने GRP से लिखित शिकायत की है.

(फोटो: क्विंट)

वहीं इस मामले में मुरादाबाद GRP सीओ देवी दयाल ने बताया कि मामला सामने आने के बाद दो आरोपी युवकों को बरेली स्टेशन पर हिरासत में लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×