ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपीः चंदौली में दलित की झोपड़ी में दबंगों ने लगाई आग, 3 लाख नगदी जलने का दावा

पीड़िता सुशीला देवी ने अपने ससुर के साथ मारपीट का आरोप भी लगाया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चंदौली (Chandauli) जिले के टड़िया गांव में मंगलवार को एक दलित की रिहायशी झोपड़ी को कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया. झोपड़ी में रहने वाले निवासी ने आरोप लगाया है और कहा कि‌ दबंगों ने उसके ससुर को मारने के लिए खेत में दौड़ा लिया, लेकिन वह बच गए.

शिकायतकर्ता सुशीला देवी ने दावा किया कि आग लगने से झोपड़ी में रखे बर्तन, बिस्तर, खाना और कुल तीन लाख रुपए की नकदी जल गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीड़िता सुशीला देवी ने बताया कि उसके ससुर रामचंदर रिहायशी झोपड़ी में रहते थे. जो अपनी कमाई का पैसा और अनाज अपने पास रखते थे. मंगलवार को जब सुशीला दवा लेने के लिए अस्पताल गई थी तभी कुछ लोगों ने वहां आग लगा दी. इसके चलते उनकी चारपाई, बिस्तर, आनाज और तीन लाख नकदी आग के हवाले हो गई.

सुशीला ने आरोप लगाया कि संतोष सिंह, चंदन सिंह और शुभम सिंह दो अन्य लोगों के साथ वहां पर आए और झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया. यही नहीं कुछ लोगों ने महिला के ससुर को मारने के लिए खेत में दौड़ा लिया. रामचंदर के साथ हुई मारपीट का आरोप भी महिला ने लगाया है.

बबुरी थाना प्रभारी अतुल कुमार से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है और आरोपियों पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×