(यदि आपको सुसाइड से संबंधित ख्याल आते करते हैं या आप किसी को ऐसी स्थिति में पाते हैं, तो कृपया दया के साथ उन तक पहुंचें और स्थानीय आपातकालीन सेवाओं, हेल्पलाइन और मेन्टल हेल्थ NGO's के इन नंबरों पर कॉल करें)
टीवी सीरियल एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की इंदौर स्थित अपने घर के अंदर सुसाइड से मौत (Vaishali Thakkar Suicide) हो गयी है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में अपने रोल के लिए फेसम वैशाली ठक्कर केवल 30 साल की थीं. वैशाली ठक्कर पिछले एक साल से अपने इंदौर के घर में रह रही थी और रविवार,16 अक्टूबर की सुबह अपने घर पर मृत पाई गईं.
वैशाली का घर मध्य प्रदेश के इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में था. पुलिस को वैशाली ठक्कर की बॉडी के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच में जुट गयी है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी करियर की शुरुआत
वैशाली ठक्कर ने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ से की थी. ठक्कर ने इस फेमस सीरियल में संजना का किरदार अदा किया था. इस सीरियल और किरदार से उन्हें काफी पहचान मिली.
आगे वैशाली ठक्कर ने कई अन्य टीवी शोज में अपनी एक्टिंग से अपनी छाप छोड़ी- ‘ये है आशिकी‘, ‘ससुराल सिमर का‘, ‘लाल इश्क‘ और ‘विष और अमृत‘. बता दें कि ‘ससुराल सिमर का‘ में वैशाली ठक्कर ने अंजलि भारद्वाज नाम के किरदार को निभाया था. इसके लिए ठक्कर को 'बेस्ट एक्ट्रेस इन निगेटिव रोल' का गोल्डन पेडल अवॉर्ड्स मिला था. इसके अलावा साल 2019 में वैशाली ठक्कर ने टीवी सीरियल ‘मनमोहिनी’ में भी काम किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)