ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिस ड्रग इंस्पेक्टर से खौफ खाते थे केमिस्ट,उसे केमिस्ट ने मार डाला

ड्रग इंस्पेक्टर  नेहा शौरी वहां तैनत थीं और रोपड़ जिले में लाइसेंस का काम संभालती थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब की एक महिला ड्रग इंस्पेक्टर को अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाने पर जान गंवानी पड़ी है. मामला पंजाब के खरड़ कस्बे का है. ड्रग इंस्पेक्टर नेहा शौरी वहां तैनात थीं और रोपड़ जिले में लाइसेंस का काम संभालती थी. हत्या का आरोपी बलविंदर मोरिंडा में दवा की दुकान चलाता था.

साल 2009 में नेहा ने उसकी दुकान पर छापा मारा था और वहां से कथित तौर पर नशीली दवाएं बरामद की थीं. इसके बाद नेहा ने उसकी दवा दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेहा को बलविंदर ने मारीं तीन गोलियां

शुक्रवार सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर बलविंदर नेहा शौरी के ऑफिस में घुस आया और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से नेहा को तीन गोलियां मार दीं. बाद में आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलविंदर ने हाल ही में लाइसेंसी रिवॉल्वर खरीदी थी और उसे चलाने की प्रैक्टिस भी कर रहा था. हत्या की असली वजह क्या है, क्या 10 साल पहले रद्द हुई लाइसेंस का बदला लेने के लिए बलविंदर ने हत्या की है? पुलिस ये अभी तक साफ नहीं कर सकी है लेकिन लाइसेंस रद्द करने को ही हत्या की वजह माना जा रहा है.

दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता को अधिकारी की हत्या के मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें