हरियाणा के पंचकुला में 22 वर्षीय एक महिला ने आरोप लगाया है कि 40 लोगों ने उसे बंधक बना कर रखा और चार दिन तक उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि महिला का आरोप है कि वह नौकरी की तलाश में बाहर निकली थी, जब उसे एक गेस्ट हाउस में बंधक बना कर रखा गया.
चंडीगढ़ पुलिस के पास गुरुवार को एक शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसे 15 जुलाई से 18 जुलाई तक मोरनी हिल्स के एक गेस्ट हाउस में कैद कर रखा गया जहां आरोपियों ने बारी-बारी से उससे बलात्कार किया.
एक आरोपी था जानकार
पुलिस के मुताबिक महिला का आरोप है कि आरोपियों में से एक उसके पति का जानकार था और उसने गेस्ट हाउस में उसे नौकरी दिलवाने का वादा किया था. मनीमाजरा पुलिस थाने के थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में गेस्ट हाउस के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
जांच के लिए स्पेशल टीम
थाना प्रभारी रंजीत सिंह के मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस ने महिला के शिकायत के बाद मनीमाजरा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की, मामला पंचकुला पुलिस थाने को सौंप दिया गया है, जिसके अधिकार क्षेत्र में ये कथित घटना हुई. पंचकुला पुलिस ने मामले की जांच के लिए शुक्रवार को आईपीएस अधिकारी अंशु सिंग्ला की अगुआई में एक स्पेशल जांच टीम का गठन किया है. सिंग्ला इस समय पंचकुला के सहायक पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात हैं.
तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
पंचकुला के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि मामले में लापरवाही बरतने और अधिकारियों को घटना की जानकारी ना देने के लिए दो एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. उनमें एक महिला अधिकारी और एक कांस्टेबल शामिल है.
(इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें - 11 साल की बच्ची से दरिंदगी, 7 महीने तक 18 लोगों ने किया रेप
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)