ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव से 1 दिन पहले, कांग्रेस ने शकील अहमद को किया निलंबित 

तीसरे चरण के लिए 150 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन पत्र

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद को मधुबनी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने पर रविवार को पार्टी से ‘‘तत्काल प्रभाव से’’ निलंबित कर दिया। मधुबनी सीट के लिए मतदान सोमवार यानि कल होना है।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोतीलाल वोरा द्वारा राजधानी दिल्ली में जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार शकील को पार्टी के खिलाफ जाने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शकील ने 2004 में कांग्रेस के लिए मधुबनी सीट जीती थी।

कांग्रेस ने इसके अलावा मधुबनी के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली कांग्रेस विधायक भावना झा को भी ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’’ के लिए निलंबित कर दिया है।

शकील के पिछले महीने नामांकन पत्र दाखिल करने के समय झा उनके साथ थीं और दावा किया था कि उन्हें जिला कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है।

मधुबनी में कल यानि सोमवार को मतदान होना है। भाजपा ने यहां से अशोक कुमार यादव को उम्मीदवार बनाया है जो कि यहां से वर्तमान सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के पुत्र हैं। यादव के खिलाफ मैदान में कांग्रेस, राजद, रालोसपा और हम के साथ विपक्षी महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी प्रत्याशी बद्री कुमार पूर्वे तथा निर्दलीय प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद हैं।

.भाषा

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×