ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर हमला, हमलावरों ने कार तोड़ी

ये हमला किसने किया और इसके पीछे क्या मकसद था, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati maliwal) के घर अज्ञात हमलावर ने तोड़फोड़ की है. घर में खड़ी गाड़ियों को भी छतिग्रस्त किया गया है. खुद स्वाति मालीवाल ने इस बात की जानकारी दी है.

अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया. मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की. शुक्र है मैं और मेरी मां दोनो घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी कर लो, मैं डरूंगी नहीं दिल्ली पुलिस से कम्प्लेन कर रही हूं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हमला किसने किया और इसके पीछे क्या मकसद था, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है. बता दें कि पिछले दिनों स्वाती मालीवाल ने दावा किया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर रेप की धमकी दी जा रही है. स्वाती मालीवाल ने कहा था कि ऐसा उनके साथ इसलिए हो रहा है, क्योंकि उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री पर आपत्ति जताई थी.

दिल्ली महिला आयोग ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता और निर्देशक साजिद खान को रियलिटी शो बिग बॉस से हटाने की मांग की थी. आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया था.

स्वाति मालीवाल ने अपने लेटर में लिखा था-

यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ साल बाद, साजिद खान अब लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन में हाउसमेट के रूप में भाग ले रहे हैं, जैसा कि उनके खिलाफ शिकायतों से पता चलता है, ऐसा प्रतीत होता है कि साजिद खान ने लंबे समय तक यौन अपराधी के रूप में काम किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×