ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi Case: रेप नहीं- सिर,रीढ़ में गंभीर चोट,PM रिपोर्ट में खुलासा कैसे हुई मौत?

Kanjhawala Case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार लड़की के साथ यौन उत्पीड़न नहीं हुआ था

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के कंझावला इलाके (Kanjhawala) में हुई 20 साल की लड़की की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गयी है. रिपोर्ट के अनुसार लड़की के साथ यौन उत्पीड़न के कोई संकेत नहीं मिले हैं. दिल्ली पुलिस को मिली इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता की बॉडी पर मिले सभी जख्म बहुत अधिक फोर्स से लगीं चोटों के कारण हुए हैं- संभवतः वाहन दुर्घटना और घसीटे जाने के कारण.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के एक बोर्ड द्वारा की गई पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आज पुलिस को सौंप दी गई. रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक की निष्कर्ष में पाया गया है कि मौत के पहले पीड़िता के सिर, रीढ़, बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों में चोट लगी जिसके कारण सदमा/शॉक लगा, खून बहा और उसकी मौत हो गयी.

पांचों आरोपियों पर दायर FIR में भी यौन उत्पीड़न और बलात्कार से संबंधित आईपीसी की धाराओं को नहीं जोड़ा गया है. उनपर 'गैर इरादतन हत्या', लापरवाही से गाड़ी चलाने और लापरवाही से मौत का आरोप लगाया गया है.

स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर, दिल्ली सागर प्रीत हुड्डा द्वारा जारी स्टेटमेंट के अनुसार पोस्टमॉर्टम की अंतिम रिपोर्ट जल्द ही पुलिस को मिल जाएगी. इस बीच मामले में आगे की जांच की जा रही है.

0

पुलिस को मिली चश्मदीद, एक्सीडेंट के समय पीड़िता के साथ थी मौजूद

पुलिस ने बताया है कि सुल्तानपुरी की घटना में एक नया तथ्य सामने आया है, जिसके मुताबिक घटना के वक्त मृतका के साथ एक और लड़की थी. स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर, दिल्ली सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि

घटना के वक्त मृतका के साथ एक और लड़की थी. उसके मुताबिक घटना के समय वो थी और उसे कोई चोट नहीं आई थी और वो उठ कर वहां से चली गई थी. अब हमारे पास एक चश्मदीद है.

उन्होंने बताया कि वे पुलिस का सहयोग कर रही है, उसका बयान लिया जा रहा है. ये आरोपियों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगा, जांच जारी है. 

मृतका के परिवार को दिल्ली सरकार देगी 10 लाख रुपये का मुआवजा

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दिल्ली सरकार मृतका के परिवार को 10 लाख रूपये का मुआवजा देगी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि "पीड़िता की मां से बात हुई. बेटी को न्याय दिलवायेंगे. बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे. उनकी मां बीमार रहती हैं. उनका पूरा इलाज करवायेंगे. पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवजा देंगे सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है. भविष्य में भी कोई जरूरत हुई तो हम पूरा करेंगे."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×