ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्लीः LG नजीब जंग ने दिया इस्तीफा, शिक्षा के क्षेत्र में लौटेंगे

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ टकराव को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं नजीब जंग

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के साथ लंबे समय से चले आ रहे टकराव के बीच उप राज्यपाल नजीब जंग ने इस्तीफा दे दिया है. जंग के कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उन्होंने केंद्र सरकार को इस्तीफा सौंप दिया है. उनके इस्तीफे की वजह नहीं बताई गई है.

केंद्र में कांग्रेसनीत गठबंधन सरकार के दौरान पूर्व आईएएस अधिकारी नजीब जंग को 9 जुलाई, 2013 को दिल्ली का उपराज्यपाल बनाया गया था. इसके बाद मोदी सरकार ने कई राज्यों में राज्यपालों को बदलने के बावजूद उन्हें उनके पद पर बरकरार रखा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जंग के कार्यकाल के दौरान उनके कार्यालय और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच लगातार टकराव बना रहा. हालांकि, अभी जंग के इस्तीफे के पीछे की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. उप राज्यपाल नजीब जंग के इस्तीफा देने के बाद उप राज्यपाल दफ्तर से बयान जारी किया है.

बयान में कहा गया है- उप-राज्यपाल नजीब जंग ने भारत सरकार को इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मिली हर तरह की मदद और सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया. जंग ने अपने कार्यकाल खासकर दिल्ली में एक साल के राष्ट्रपति शासन के दौरान मिले सहयोग एवं स्नेह के लिए जनता का धन्यवाद किया. राष्ट्रपति शासन के दौरान जंग को जनता से सतत समर्थन मिला और इस वजह से दिल्ली में सहजता और आसानी से प्रशासन चलाने में मदद मिली.

जंग ने पिछले दो साल तक साथ काम करने के लिए दिल्ली के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रिया कहा है. जंग के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि, ‘‘जंग अपनी उस पहली पसंद की तरफ लौट रहे हैं जो कि शिक्षण है.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×