ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: 4 महीने तक 5 स्टार होटल में रहा शख्स, बिना बिल दिए फरार, 24 लाख का चूना

Delhi: शख्स ने खुद को यूएई का नागरिक और अबू धाबी के शाही परिवार का कर्मचारी बताया था: पुलिस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक ऐसे शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में 4 महीने फर्जी आईडी पर रहकर, 23-24 लाख रुपये का बिल बकाया कर भाग गया. होटल में उसने अपने आप को यूएई का नागरिक और अबू धाबी के शाही परिवार का कर्मचारी बताया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह शख्स दिल्ली के लीला पैलेस होटल में ठहरा था. पुलिस ने बताया कि इस शख्स की पहचान मोहम्मद शरीफ के रूप में हुई है, लेकिन वो कहा रहता है और क्या काम करता है, इसकी कोई जानकारी अभी नहीं मिली है.

पुलिस ने बताया कि, यह शख्स होटल में 1 अगस्त से लेकर 20 नवंबर तक रहा और फिर किसी को बिना बताए वहां से फरार हो गया. उसने होटल से कई सामान की चोरी भी की है. उस पर होटल का 23-24 लाख रुपये का बिल बकाया है.

होटल मैनेजमेंट की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार, शरीफ ने होटल के अधिकारियों को बताया था कि, वह संयुक्त अरब अमीरात में रहता है और अबू धाबी के शाही परिवार के सदस्य शेख फलाह बिन जायद अल नाहयान के कार्यालय में काम करता है.

पुलिस ने कहा कि उसने एक फर्जी बिजनेस कार्ड, यूएई निवासी कार्ड और अन्य दस्तावेज पेश किए, जिनकी अब जांच की जा रही है. शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी महीनों तक होटल के कमरा नंबर 427 में रहा और बिना बिल चुकाए, कुछ सामान लेकर चला गया.

पुलिस ने कहा कि उसने एक फर्जी बिजनेस कार्ड, यूएई निवासी कार्ड और अन्य दस्तावेज पेश किए, जिनकी अब जांच की जा रही है. शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी महीनों तक होटल के कमरा नंबर 427 में रहा और बिना बिल चुकाए, कुछ सामान लेकर चला गया.

पुलिस ने बताया कि कमरे का सामान और कुल बिल मिलाकर 35 लाख रुपये बनते हैं. शरीफ ने लंबे समय तक होटल में रहने के लिए करीब 11.5 लाख रुपये का भुगतान किया था, लेकिन बाद में ज्यादातर पैसे का भुगतान किए बिना ही वो चला गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "हमें नहीं लगता कि उसका आईडी कार्ड असली है और वह अबू धाबी में शाही परिवार से संबंधित है. हम जांच कर रहे हैं कि क्या उसने पहले भीऐसा किया है. उसने पिछले साल अगस्त-सितंबर में बिल का कुछ हिस्सा चुकाया और बाद में होटल को 20 लाख रुपये का चेक दिया. जब चेक नवंबर में जमा किया गया तो पता चला कि अकाउंट में कम पैसे होने के कारण यह बाउंस हो गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×