ADVERTISEMENTREMOVE AD

Congress प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए 240 कार्यकर्ताओं में से 5 MP - दिल्ली पुलिस

बुधवार को कांग्रेस के पांच सांसदों समेत 240 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान बुधवार को कांग्रेस के पांच सांसदों समेत 240 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। यह बात दिल्ली पुलिस ने कही।

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून और आदेश) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, पुलिस के कानूनी निर्देशों के उल्लंघन के लिए दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 के तहत कुल 240 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, जिनमें चार लोकसभा सांसद और एक राज्यसभा सदस्य शामिल हैं।

हुड्डा ने कहा कि जब से राहुल गांधी से सोमवार को पूछताछ शुरू हुई है, तब से कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों और पुलिस के लिखित संदेश की अवहेलना करते हुए बार-बार सार्वजनिक अशांति पैदा करने की कोशिश की है कि इस तरह के जुलूसों को केवल जंतर मंतर जैसे निर्दिष्ट क्षेत्रों में ही अनुमति दी जाती है।

स्पेशल सीपी ने कहा, आज भी कांग्रेस के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालने की कोशिश की। पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को धक्का दिया और उनके साथ मारपीट की और पुलिस बैरिकेड्स को क्षतिग्रस्त कर दिया।

उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण अभ्यास के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं, लेकिन उन्होंने स्थिति को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करके अत्यंत संयम और शांति बनाए रखी।

उन्होंने कहा, कुछ बदमाशों ने क्यू प्वाइंट के पास कुछ टायर भी जला दिए जिससे जनता में दहशत फैल गई और व्यस्त सड़क पर जाम लग गया। पार्टी नेताओं और समर्थकों के ऐसे अवैध कृत्यों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

--आईएएनएस

एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×