ADVERTISEMENTREMOVE AD

लैपटॉप बरामद करने Alt News के मोहम्मद जुबैर के साथ बेंगलुरु पहुंची दिल्ली पुलिस

जुबैर ने ट्वीट पोस्ट करने के जिस लैपटॉप का इस्तेमाल किया था, उसे बेंगलुरु स्थित उनके आवास से बरामद किया जाना है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गुरुवार को ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर के साथ लैपटॉप बरामद करने उनके बेंगलुरु स्थित आवास पर पहुंची।

दरअसल, जुबैर ने ट्वीट पोस्ट करने के जिस लैपटॉप का इस्तेमाल किया था, उसे बेंगलुरु स्थित उनके आवास से बरामद किया जाना है।

कथित तौर पर एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मोहम्मद जुबैर को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने आरोप लगाया, जुबैर एक धार्मिक समुदाय की भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाने के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहा था। वह लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा कर रहा था।

स्पेशल सेल ने कहा है कि लैपटॉप बरामद करने के बाद पुलिस जुबैर के पोस्ट और हार्ड डिस्क मेमोरी की जांच करेगी। लैपटॉप को रोहिणी स्थित सीएफएसएल में फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

जुबैर ने अपने वकील के माध्यम से कहा था, मेरा लैपटॉप और मेरा फोन स्टोरेज मेरी निजी चीजें हैं। वे मेरे लैपटॉप को लेने की मांग केवल मुझे परेशान करने के लिए कर रहे है।

एफआईआर के अनुसार, आरोपी जुबैर ने एक पुरानी हिंदी फिल्म के स्क्रीनग्रैब का इस्तेमाल किया था, जिसमें एक होटल की तस्वीर दिखाई दे रही थी, जिसके बोर्ड पर हनीमून होटल के बजाय हनुमान होटल लिखा हुआ था।

जुबैर ने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, 2014 से पहले : हनीमून होटल। 2014 के बाद : हनुमान होटल।

शिकायतकर्ता ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा था, हमारे भगवान हनुमान जी को हनीमून से जोड़ना हिंदुओं का सीधा अपमान है, क्योंकि वह ब्रह्मचारी हैं। कृपया इसके खिलाफ कार्रवाई करें।

--आईएएनएस

पीके/एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×