दिल्ली के सुल्तानपुरी के कंझावला (Kanjhawala case) में एक 20 वर्षीय युवती की कई किलोमीटर तक कार से घसीट कर हत्या को लेकर राजधानी में लोगों का विरोध जारी है. इस बीच मामले में पांचों गिरफ्तार आरोपियों को रोहिणी कोर्ट ने 3 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से बात करके आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है वहीं आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल सक्सेना को ही तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है.
"हम समाज के रूप में कहां जा रहे हैं?"- CM केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि "कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वो बेहद शर्मनाक है. मैं उम्मीद करता हूँ कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी."
इसके कुछ घंटों के बाद एक दूसरे ट्वीट में सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि "कंझावला की पर माननीय उपराज्यपाल से बात की. उनसे दोषियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करने का अनुरोध किया जो उदाहरण बने, आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की सख्त से सख्त धाराएं लगाई जानी चाहिए. भले ही उनके उच्च राजनीतिक संबंध हों, कोई नरमी नहीं दिखानी चाहिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह कड़ी कार्रवाई करेंगे."
इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए युवती की मौत के इस मामले को को "दुर्लभतम/रेयरेस्ट" अपराध बताया और आरोपियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि हम समाज के रूप में कहां जा रहे हैं. यह दुर्लभतम अपराध है. मुझे पता चला है कि पोस्टमॉर्टम चल रहा है...महिला के साथ जो हुआ वो बेहद शर्मनाक है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्हें फांसी दी जानी चाहिए."
AAP की मांग- उपराज्यपाल को हटाया जाए
रविवार को उपराज्यपाल ने ट्वीट करते हुए कहा था कि "कंझावला-सुल्तानपुरी में हुए अमानवीय अपराध पर मेरा सिर शर्म से झुक गया है". हालांकि अब आम आदमी पार्टी उन्हें पद से हटाए जाने की मांग कर रही है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने राउज एवेन्यू में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "मैं रात को सो नहीं पाया कि यह हमारी बेटी हो सकती है और एलजी कहते हैं कि उनका सिर शर्म से झुक गया. मुझे लगता है कि उन्हें कार्यालय से बर्खास्त कर देना चाहिए."
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा, मैं केंद्र से मांग करता हूं कि एलजी विनय सक्सेना को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए.
आप विधायक दुर्गेश पाठक ने ट्वीट किया, "देश की राजधानी क्राइम सिटी बनती जा रही है. दिल्ली में हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और उपराज्यपाल ने राजनीति करने के लिए कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी छोड़ दी है. दोपहर 2 बजे सोमवार को कमजोर कानून व्यवस्था के विरोध में हम उपराज्यपाल के आवास का घेराव करेंगे."
वे हत्यारे हैं,सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए- गौतम गंभीर
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा कि "विजुअल चौंकाने वाले हैं. पीड़िता की पीठ की चमड़ी पूरी तरह से उखड़ गई थी. जिन लोगों ने अपनी कार से लड़की को घसीटा और मार डाला, वे हत्यारे हैं. उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए."
गुस्साए लोगों ने दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर की गाड़ी तोड़ी
सुल्तानपुरी इलाके में महिला को गाड़ी से घसीटे जाने की घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया और दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिरला की गाड़ी को तोड़ा. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार इसपर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि "लोगों को लगा कि वह पुलिस गाड़ी है".
"लोगों का गुस्सा जायज है और होना भी चाहिए। पुलिस प्रशासन का लचर रवैया है. लोगों को गुस्सा मुझ पर या मेरी गाड़ी पर उतरे उससे फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है कि हमारी गुड़िया को न्याय मिलना चाहिए. उन दरिंदों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. लोगों को लगा कि वह पुलिस गाड़ी है."राखी बिरला, दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टाइमलाइन बनाई जाएगी- दिल्ली पुलिस
स्पेशल सीपी दिल्ली सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि "5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. एक मेडिकल बोर्ड बनाया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच होगी. कई टीम बनाई है, जो इस केस की पड़ताल कर रही है. 5 अभियुक्तों की 3 दिन की पुलिस रिमांड मिली है."
"सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टाइमलाइन बनाया जाएगा. उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. अभी आरोपियों की जो स्टोरी है वह वेरिफाई करना बाकी है. लड़की की बॉडी को करीब 10-12 किमी. तक घसीटा गया."स्पेशल सीपी दिल्ली
बता दें कि यह घटना 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात को हुई, जब पीड़िता की स्कूटी कार से टकरा गई और उसके कपड़े एक पहिए में फंस गए, लेकिन कथित तौर पर ड्राइवर नहीं रुका और महिला को कई किलोमीटर तक घसीटा गया. महिला की मौत के सिलसिले में आरोपी दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिट्ठू और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया गया है.
(Input- IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)