देश में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख का बुधवार को ऐलान होने जा रहा है. चुनाव आयोग दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावों की तारीखों का ऐलान करने वाला है.
मंगलवार को चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी.
बैठक में राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति के अलावा, निर्वाचन कर्मियों की तैनाती, सुरक्षा, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों और चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने पर चर्चा की गई. चुनाव आयोग को दी गई रिपोर्ट में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर की स्थिति का जिक्र किया है.
5 राज्यों में इतने विधानसभा सीटों के लिए होंगे चुनाव-
- उत्तर प्रदेश- 403
- उत्तराखंड- 70
- पंजाब- 117
- गोवा- 40
- मणिपुर- 60
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)