ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jharkhand ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य प्रभारी इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी

एसीबी में भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी वीरेंद्र राम को ग्रामीण विकास विभाग का अभियंता प्रमुख बनाया गया है.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ED की टीम झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य प्रभारी अभियंता प्रमुख वीरेंद्र राम के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. उनके रांची, जमशेदपुर के अलावा बिहार के सीवान, पटना सहित दिल्ली और हरियाणा में ईडी छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक देश भर के 20 से अधिक ठिकानों पर रेड चल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र राम की पत्नी राजकुमारी पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त जुगसलाई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं. बीजेपी से टिकट पाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं मिला. चुनाव के वक्त ही वीरेंद्र राम के घर से 2.45 करोड़ रुपए कैश बरामद किए गए थे.
एसीबी में भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी वीरेंद्र राम को ग्रामीण विकास विभाग का अभियंता प्रमुख बनाया गया है.

देशभर के ठिकानों से जब्त गाड़ियां

(फोटो: क्विंट)

आय से अधिक संपत्ति का मामला

उनको पद से हटाने जाने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल की गई है. एसीबी में भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी वीरेंद्र राम को ग्रामीण विकास विभाग का अभियंता प्रमुख बनाया गया है. उनपर आय से अधिक संपत्ति जांच का मामला ACB में विचारधीन है.

वीरेंद्र राम की अवैध संपत्ति का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि अपनी अवैध कमाई से जमशेदपुर, रांची ,पटना और सिवान में करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है.

उनका रसूख इतना है कि उन्हें अंगरक्षक मुहैया कराने के लिए ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने जमशेदपुर पुलिस को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने पुलिस को आदेश दिया था विरेंद्र राम को अंगरक्षक मुहैया कराया जाए.

(इनपुट- आनंद दत्ता)

एसीबी में भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी वीरेंद्र राम को ग्रामीण विकास विभाग का अभियंता प्रमुख बनाया गया है.

दिल्ली के छतरपुर में बन रहा विरेंद्र राम का घर

(फोटो: क्विंट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×