AILET Answer Key 2023: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University) ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2023 (AILET) की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in से AILET 2023 आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. जो उम्मीदवार एआईएलईटी आंसर-की (AILET 2023 answer key) से संतुष्ट नहीं है, वे इस पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं.
प्रोविजनल आंसर-की पर उम्मीदवार 14 दिसंबर 2022 की सुबह 11 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद किसी भी आपत्ति पर यूनिवर्सिटी द्वारा विचार नहीं किया जाएगा. आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये ऑब्जेक्शन फीस देना होगा. एआईएलईटी फाइनल आंसर-की दिसंबर के तीसरे हफ्ते में जारी की जा सकती है. वहीं एआईएलईटी का रिजल्ट दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है.
AILET 2023: आंसर-की ऐसे करें चेक
सबसे पहले एनएलयू दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट nludelhi.ac.in पर जाएं.
अब AILET 2023 प्रवेश पोर्टल को खोलें.
प्रोग्राम-वाइज AILET 2023 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी.
अब आंसर-की डाउनलोड करें और अपने अंकों की गणना करें.
बता दें कि एआईएलईटी परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर 2022 को ऑफलाइन मोड में देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इस प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को पांच वर्षीय बीए एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी कार्यक्रमों में एडमिशन मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)