ADVERTISEMENTREMOVE AD

NEET Counselling 2021: आयुष नीट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें डिटेल

AYUSH UG Counselling 2021: AACCC NEET काउंसलिंग तीन राउंड में आयोजित की जाएगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

AYUSH UG Counselling 2021: आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के तहत आयुष काउंसलिंग 2021 के शेड्यूल को जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों को इस काउंसलिंग में भाग लेना हैं, वें आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं और आगे उसकी एक कॉपी डाउनलोड करके रख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेड्यूल के अनुसार आयुष काउंसलिंग 2021 के लिए पंजीयन प्रक्रिया आज शनिवार 29 जनवरी, 2022 से शुरू हो गई है. इस काउंसलिंग के जरिए विभिन्न कॉलेजों के अंतर्गत BAMS, BUMS, BHMS, BSMS और BNYS कॉलेजों में कुल 52,720 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा.

AYUSH UG Counselling 2021: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- aaccc.gov.in पर जाएं.

  • नए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.

  • व्यक्तिगत, शैक्षणिक, संपर्क, एनईईटी, और अन्य जानकारी दर्ज करें.

  • कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के विकल्प भरें.

  • पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.

  • आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर प्रिंट लेकर रख लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AACCC NEET काउंसलिंग तीन राउंड में आयोजित की जाएगी - राउंड 1, राउंड 2, मोप अप राउंड (राउंड 3) और फाइनल स्ट्रे वेकेंसी राउंड. उम्मीदवार आयुष काउंसलिंग राउंड 1 के लिए 2 फरवरी, 2022 तक पंजीकरण कर सकते हैं. राउंड 1 का परिणाम 5 फरवरी, 2022 को घोषित किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें अपनी उम्मीदवारी की पुष्टि करने के लिए संबंधित कॉलेज में 7 से 14 फरवरी, 2022 के बीच रिपोर्ट करना होगा. आयुष नीट काउंसलिंग राउंड 2 18 फरवरी से शुरू होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×