ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSEB Class 10 Result: स्क्रूटनी के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें फीस

Bihar Board 10th Scrutiny 2021: छात्र विषयों में प्राप्त अंकों की स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

BSEB Class 10 Result 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 के नतीजों की 5 अप्रैल 2021 को जारी कर दिये है. बिहार बोर्ड की इस मैट्रिक परीक्षा में बैठने वाले जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है वे स्क्रूटनी की प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के छात्रों के लिए स्क्रूटनी (Bihar Board 10th Scrutiny 2021) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 11 अप्रैल और 17 अप्रैल के बीच कक्षा 10वीं के परिणाम की जांच के लिए आवेदन विंडो खोलेगा. छात्र विषयों में प्राप्त अंकों की स्क्रूटनी या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

परीक्षार्थी किसी भी विषय के प्राप्त प्राप्तांक पर स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को प्रति विषय 70 रुपए फीस देनी होगी. स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगा.

0

बिहार बोर्ड ने इसके संबंध में एक ट्वीट किया है. बिहार बोर्ड ने कहा, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2021 में शामिल यदि कोई छात्र अपने किसी विषय या किसी भी विषय के प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं हैं तो वे अपने उस विषय की आंसर-शीट के स्क्रूटनी हेतु वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल 2021 से शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Board 10th Scrutiny 2021: ऐसे करें आवेदन

  • स्क्रूटनी के लिए स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर दिए गए Scrutiny के लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई जानकारी सबमिट करें.
  • अपना विषय चुने.
  • फीस का भुगतान कर प्रक्रिया को पूरा कर लें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 78.17 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 16,54,171 छात्र उपस्थित हुए थे. इस साल 16 लाख 54 हजार 171 छात्र इस परीक्षा में बैठे थे. इसमें 824893 लड़कियां और 829278 लड़के शामिल थे. इस बार कुल 1293054 छात्र पास हुए हैं. इनमें 616536 लड़कियां और 676518 लड़के शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें